ETV Bharat / state

दो बेटियों की संदिग्ध मौत के बाद सौतेली मां का शव फंदे से लटकता मिला - Bihar latest News

मोतिहारी में महिला की संदिग्ध मौत हुई है. उसी घर में तीन महीने पहले दो लड़कियों की मौत हुई थी. मृतक महिला उन लड़कियों की सौतली मां थी. यह मामला बेहद सनसनीखेज है. इस घर में अब तक पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. बावजूद इसके पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में महिला की संदिग्ध मौत
मोतिहारी में महिला की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 11:09 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी (Motihari Crime News) के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित गम्हरिया गांव के रहने वाले बबलू सिंह के घर में होने वाली संदिग्ध मौत का सिससिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को बब्लू सिंह की पत्नी का शव घर से बरामद (Suspicious Death Of Woman in Motihari) हुआ है. तीन महीने पहले इसी तरह घर मेंउनकी दो बेटियों का शव फंदे से लटका मिला था. उस मामले में पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने बाद आत्महत्या मानकर फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

यह भी पढ़ें: सिवान में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना.. इलाके में दहशत

फंदे से लटका मिला पत्नी का शव: जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम बब्लू सिंह की 30 वर्षीय पत्नी उजाला देवी का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ. बब्लू सिंह के पिता ने मृतका के भाई गोलू कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी. मृतका का भाई जब अपनी बहन के घर पहुंचा, तो फंदे से उजाला का शव झूल रहा था. इसकी सूचना उसने बंजरिया पुलिस की दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

इससे पहले दो बेटियों की मौत: बता दें कि विगत 11 मई को बबलू की पुत्री 16 वर्षीय मुस्कान और 15 वर्षीय सुनीती का शव घर के दो अलग-अलग कमरे से फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ था. उस समय सौतेली मां के प्रताड़ना से तंग आकर दोनो बहनों के आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई थी. बब्लू सिंह ने दो शादियां की थी. बब्लू की पहली शादी आदापुर थाना के सिरिसिया गांव में हुई थी.

जिससे मुस्कान और सुनीति दो बेटियां हुई. वर्ष 2014में उसकी पहली पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई, फिर उसने दूसरी शादी वर्ष 2016 में रामगढवा थाना के डुमरी में उजाला कुमारी से की थी. जिसका शव भी फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है. बब्लू की मां की भी इसी तरह से संदिग्ध मौत हुई थी. पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी (Motihari Crime News) के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित गम्हरिया गांव के रहने वाले बबलू सिंह के घर में होने वाली संदिग्ध मौत का सिससिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को बब्लू सिंह की पत्नी का शव घर से बरामद (Suspicious Death Of Woman in Motihari) हुआ है. तीन महीने पहले इसी तरह घर मेंउनकी दो बेटियों का शव फंदे से लटका मिला था. उस मामले में पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने बाद आत्महत्या मानकर फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

यह भी पढ़ें: सिवान में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना.. इलाके में दहशत

फंदे से लटका मिला पत्नी का शव: जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम बब्लू सिंह की 30 वर्षीय पत्नी उजाला देवी का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ. बब्लू सिंह के पिता ने मृतका के भाई गोलू कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी. मृतका का भाई जब अपनी बहन के घर पहुंचा, तो फंदे से उजाला का शव झूल रहा था. इसकी सूचना उसने बंजरिया पुलिस की दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

इससे पहले दो बेटियों की मौत: बता दें कि विगत 11 मई को बबलू की पुत्री 16 वर्षीय मुस्कान और 15 वर्षीय सुनीती का शव घर के दो अलग-अलग कमरे से फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ था. उस समय सौतेली मां के प्रताड़ना से तंग आकर दोनो बहनों के आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई थी. बब्लू सिंह ने दो शादियां की थी. बब्लू की पहली शादी आदापुर थाना के सिरिसिया गांव में हुई थी.

जिससे मुस्कान और सुनीति दो बेटियां हुई. वर्ष 2014में उसकी पहली पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई, फिर उसने दूसरी शादी वर्ष 2016 में रामगढवा थाना के डुमरी में उजाला कुमारी से की थी. जिसका शव भी फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है. बब्लू की मां की भी इसी तरह से संदिग्ध मौत हुई थी. पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.