मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में एक विवाहिता की मौत (Crime In Motihari) का मामला सामने आया है. जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र स्थित चैता पंचायत में आंगनबाड़ी सहायिका संगीता देवी की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद ससुरालवालों ने उसके शव को आनन-फानन में जला दिया. मृतका के मायकेवालों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस से मदद की गुहार लगाई. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण मृतका के ससुरालवाले शव को जलाकर भागने में सफल रहे. मायकेवालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब वे लोग संगीता की मौत हो जाने और शव को जलाने की जानकारी देने थाना पर गए तो उनलोगों को पुलिस ने तीन घंटों तक थाना पर हीं बिठाए रखा. जिस कारण संगीता के ससुराल वालों को सुरक्षित भाग निकलने का समय मिल गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक और एक लाख रुपए के लिए पत्नी को मार डाला
मोतिहारी में विवाहिता की मौत : संगीता के परिजनों ने उसके पति संजय पासवान समेत सास, देवर और अन्य लोगों पर उसकी हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है. वरीय अधिकारियों की पहल पर पकड़ीदयाल डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस अन्त्येष्टि स्थल पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतका की बहन ने बताया कि संगीता कल शाम गुरुवार यानी 15 सितंबर में बरियारपुर स्थित मायके से अपने ससुराल चैता आई थी और आज शुक्रवार यानी 16 सितंबर सुबह उसकी मौत की खबर आई.
'संगीता के बेटा ने उसकी मोत की सूचना साहेबगंज की मौसी को फोन पर दी. साहेबगंज से संगीता के मायके में फोन आया, उसके बाद संगीता के मायके वाले पकड़ीदयाल थाना पर पहुंचे. लेकिन पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बदले तीन घंटे तक थाना पर बिठाए रखा. इसी बीच संगीता के ससुरालवाले उसका अंतिम संस्कार करके फरार हो गए. बाद में पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे तो अन्त्येष्टि स्थल पल उसके कपड़े और जली हुई चिता के राख मिले.' - मंजू देवी, मृतका की बहन
'जहां शव को जलाया था. उसका निरीक्षण किया गया है. मृतका के ससुराववाले घर छोड़कर फरार हैं और घर में केवल मृतक संगीता देवी के बच्चे हैं. घटना की छानबीन की जा रही है.' - सुनील कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी