मोतिहारी: पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मोतिहारी रजिस्ट्रार बृज किशोर शरण के कार्यालय और आवास पर छापा (Raids At Motihari Registrar Residence) मारा है. आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निगरानी की 10 सदस्यीय टीम ने रजिस्ट्रार के आवास और कार्यालय पर कागजों को खंगाल रही है. आवास पर हुई तलाशी में 50 हजार नगद समेत जमीन के कागजात बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के ठिकानों पर निगरानी की RAID, 5 लाख नकद सहित अकूत संपत्ति बरामद
पटना से मोतिहारी छापा मारने पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम का नेतृत्व डीएसपी खुर्शीद आलम कर रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में रजिस्ट्रार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. जिसके आलोक में रजिस्ट्रार बृज किशोर शरण के कार्यालय और आवास पर छापामारी की गई है. छापामारी में पटना के फुलवारी में खरीदे गए जमीन का कागज मिला है. साथ हीं 50 हजार नगद बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बैंक में लॉकर की भी जानकारी मिली है. जिसकी जांच की जा रही है.
डीएसपी के अनुसार कागजों और दस्तावेजों को अभी खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि गया के टिकारी के रहने वाले बृज किशोर शरण ने अपने दस साल की नौकरी में करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है. मोतिहारी से पहले वह शेखपुरा में पोस्टेड थे. जहां उनके खिलाफ 2018 में राजस्व क्षति की शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच मुंगेर प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिरीक्षक से कराई गई थी.
जांच में आरोप सही पाया गया. जिसमें तथ्य छुपा कर राजस्व क्षति से संबंधित एक दस्तावेज में एक लाख आठ हजार 45 रुपया और दूसरे दस्तावेज में एक लाख 22 हजार 704 रुपये कम मुद्रांक की वसूली के लिए आदेश पारित किया गया था. जिला अवर निबंधक पर मिली भगत कर 5 करोड़ 96 लाख के सरकारी राजस्व का चूना लगाने का आरोप है. इसी संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सर्च वारंट मिलने के बाद रजिस्ट्रार के पटना, गया और मोतिहारी स्थित आवास पर छापामारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामले में बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा, EOU की बड़ी कार्रवाई
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP