मोतिहारी: रमजान-उल-मुबारक के पवित्र महीने के रुखसती के साथ शुक्रवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर में दूसरे वर्ष भी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने पूर्वी चंपारण जिला समेत देश और राज्य की जनता को ईद की बधाई दी है. साथ ही मंत्री प्रमोद कुमार ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अपने घरों में ईद मनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: नरकटियागंज में महामारी को लेकर लेकर लोगों ने घर में ही पढ़ी ईद की नमाज
ईद भाईचारा और सद्भाव का त्योहार
गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने सरकार और अपने विभाग की ओर से ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद भाईचारा और सद्भाव का त्योहार है. उन्होने कहा कि वह भी प्रत्येक साल ईदगाह में जाकर लोगों से मिलते थे और ईद की मुबारकबाद देते थे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के संकट के खात्मे को लेकर ईद में इबादत करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की गई ईद की नमाज
लोगों ने घरों में पढ़ी ईद की नमाज
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के साये में इस साल भी ईद का त्योहार लोगों ने अपने-अपने घरों में मनाया. मोबाइल और वीडियो कॉलिंग से एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज पढ़ी.