ETV Bharat / state

RRB NTPC Result 2021: आक्रोशित छात्रों ने रोकी पैसेंजर ट्रेन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाया - Motihari Railway Station

मोतिहारी: आरआरबी-एनटीपीसी के जारी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर पूरे राज्य में छात्र हंगामा कर रहे हैं।सोमवार को छात्रों के आंदोलन की आग पूर्वी चंपारण जिला में भी पहुंच गई। Intro:summary -"RRB-NTPC के जारी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर आंदोलनरत छात्रों के आंदोलन की आग पूर्वी चंपारण जिला में भी पहुंच गई।दोपहर के बाद अचानक सैकड़ों की संख्या में छात्र बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोक प्रदर्शन करने लगे।पुलिस को बल प्रयोग कर छात्रों को रेलवे ट्रैक से हटाना पड़ा।

मोतिहारी में छात्रों का प्रदर्शन
मोतिहारी में छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 10:45 PM IST

मोतिहारी: एनटीपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट (RRB NTPC Result 2021) के विरोध में बिहार के मोतिहारी में छात्रों का प्रदर्शन (Students Protest in Motihari) देखने को मिला. मंगलवार दोपहर के बाद अचानक सैकड़ों की संख्या में छात्र बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन (Motihari Railway Station) के उत्तरी गुमटी संख्या 161 के पास पहुंच गए और सुगौली की ओर से प्लेटफॉर्म पर आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. छात्र ट्रेन के इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें: एनटीपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग

इस दौरान छात्रों ने रेल पटरी में लगे लॉक को खोलकर पटरी उखाड़ने की कोशिश की. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी छात्रों के सामने असहाय हो गए. उसके बाद सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. छात्रों को समझाने का प्रयास शुरु हुआ. अधिकारियों के समझाने के बावजूद बल प्रयोग कर छात्रों को शांत करना पड़ा.

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डाउन पैसेंजर ट्रेन संख्या 5216 को रोककर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली हुआ है. हंगामा कर रहे छात्रों को शांत करने के लिए आरपीएफ पोस्ट कमांडर और जीआरपी के थानाध्यक्ष पहुंचे लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए और वे उग्र होते चले गए. जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची. फिर पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलवाया गया.

एसडीओ ने हंगामा कर रहे छात्रों से बात कर उन्हें समझाना शुरू किया और छात्रों से मेमोरेंडम देने के लिए कहा लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को ट्रैक से हटाया. इस दौरान एसडीओ सुमन सौरभ यादव ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों ने अपनी मांग को लेकर एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया था. छात्रों से बात कर उनकी मांगों को सुना है और छात्रों से लिखित में मांगपत्र देने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों को समझाकर रेलवे ट्रैक खाली करवा दिया गया है.


इसे भी पढ़ें- RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: एनटीपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट (RRB NTPC Result 2021) के विरोध में बिहार के मोतिहारी में छात्रों का प्रदर्शन (Students Protest in Motihari) देखने को मिला. मंगलवार दोपहर के बाद अचानक सैकड़ों की संख्या में छात्र बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन (Motihari Railway Station) के उत्तरी गुमटी संख्या 161 के पास पहुंच गए और सुगौली की ओर से प्लेटफॉर्म पर आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. छात्र ट्रेन के इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें: एनटीपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग

इस दौरान छात्रों ने रेल पटरी में लगे लॉक को खोलकर पटरी उखाड़ने की कोशिश की. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी छात्रों के सामने असहाय हो गए. उसके बाद सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. छात्रों को समझाने का प्रयास शुरु हुआ. अधिकारियों के समझाने के बावजूद बल प्रयोग कर छात्रों को शांत करना पड़ा.

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डाउन पैसेंजर ट्रेन संख्या 5216 को रोककर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली हुआ है. हंगामा कर रहे छात्रों को शांत करने के लिए आरपीएफ पोस्ट कमांडर और जीआरपी के थानाध्यक्ष पहुंचे लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए और वे उग्र होते चले गए. जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची. फिर पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलवाया गया.

एसडीओ ने हंगामा कर रहे छात्रों से बात कर उन्हें समझाना शुरू किया और छात्रों से मेमोरेंडम देने के लिए कहा लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को ट्रैक से हटाया. इस दौरान एसडीओ सुमन सौरभ यादव ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों ने अपनी मांग को लेकर एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया था. छात्रों से बात कर उनकी मांगों को सुना है और छात्रों से लिखित में मांगपत्र देने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों को समझाकर रेलवे ट्रैक खाली करवा दिया गया है.


इसे भी पढ़ें- RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.