मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी (Motihari Crime News) शहर के बीचों-बीच छतौनी थाना क्षेत्र में आर्यसमाज चौक के समीप दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में आठवीं कक्षा का एक छात्र जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित (Murder In Motihari) कर दिया. छात्र के मौत के बाद नर्सिंग होम में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें: बिहार में टुकड़ों में मिली लाश: चार दिन पहले हुआ था अपहरण, हाथ-पैर और गर्दन काटकर फेंका
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची छतौनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. आरोपी पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक छात्र आयुष कुमार शर्मा छतौनी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला का रहने वाला था. युवक अपनी बहन अदिति के साथ कोचिंग पढ़ने गया था. जहां छत से गिर रहे पानी को लेकर मजाक कर रहे छात्र को आरोपी युवक ने उसे चाकू मार दिया.
छत से पानी गिरने के मामूली विवाद में हत्या: मृत छात्र आयुष शर्मा की बहन आदिति शर्मा ने बताया कि उसका भाई और वह दोनो कोचिंग करने आर्य समाज चौक गए थे. सभी कोचिंग के बाहर खड़े थे. इसी दौरान आरोपी के छत से पानी गिर रहा था. जिसे लेकर वहां खड़े अन्य छात्र आपस में मजाक करने लगे कि इस पानी में नहा लो.
इसी बात पर आरोपी अपने घर से निकला और आयुष के साथ मारपीट करने लगा. इसी बीच आरोपी के पिता और मां भी आ गई .सभी मिलकर उसे मारने लगे और जबकि आयुष खुद के बचाव का प्रयास करता रहा . तभी आरोपी घर से चाकू निकाल कर आया और आयुष के सीना पर वार कर दिया. चाकू लगने के बाद आयुष वहीं गिर गया. उसके बाद आनन फानन में आयुष को रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृत छात्र बढ़ई टोली का रहने वाला था, जिसे चाकू घोंपा गया. इसी कारण से उसकी मौत हो गई. मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है" - छ्तौनी थानाध्यक्ष