मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हुए हमला (police team attacked in motihari) हुआ है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर स्थानीय ग्रामीण ईंट पत्थर से हमला कर रहे हैं. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी बरियरिया पंचायत स्थित इंद्रगाछी वार्ड नंबर 3 की है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बोले पीड़ित, अचानक आकर तोड़ दिया घर
कोर्ट के आदेश पर गई थी पुलिस: मामला एक दिन पुराना है. जहां कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने प्रशासनिक टीम गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने खुद एक घर में आग लगाकर प्रशासनिक टीम को रोकने का प्रयास किया. लेकिन फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाने के बाद अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरु हुआ. बताया जा रहा है कि संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बरियारिया पंचायत के इंद्र गाछी वार्ड नंबर 3 में मंगलवार को डीसीएलआर कोर्ट के आदेश के आलोक में अतिक्रमण हटाने पूरी प्रशासनिक टीम सीओ के नेतृत्व में गई थी. ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी (Stone pelting on police team in motihari) भी शुरू कर दिया था. जिसके कारण कुथ देर बाद ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
बल प्रयोग से हटाया अतिक्रमणकारियों को: पत्थर बाजी का वीडियो बुधवार को सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर पहले आग पर काबू पाया. फिर बल प्रयोग करते हुए अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया. पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में चार नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
"इंद्रगाछी गांव के रामसकल सिंह ने अरेराज डीसीएलआर कोर्ट में ठाकुर यादव, मुन्ना राम, तारा देवी आदि द्वारा भूमि अतिक्रमण कर लेने का वाद दायर किया था. जिसके आधार पर डीसीएलआर कोर्ट ने अधिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का आदेश दिया. उसके बाद प्रशासन की टीम अतिक्रमित भूमि को खाली कराने पहुंची. इस दौरान अतिक्रमणकारी द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौका से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर थाने लाई है".- संग्रामपुर सीओ
"अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला हुआ है. उस मामले में चार नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. उपद्रवियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं".- गौतम कुमार, संग्रामपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- दरभंगा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, होमगार्ड जवान की मौत