मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करना शुरु कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने खुद जिले में चुनाव प्रचार की कमान संभाली है. उन्होंने मंगलवार को जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन समारोह के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित किया और एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की जनता से अपील की.
इसके साथ ही राधा मोहन सिंह ने चुनावी जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा. वहीं, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गरीबों के दर्द को नहीं समझ सकते हैं. वो दोनों चांदी का चम्मच लिए पैदा हुए हैं. गरीबों के दर्द को गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी ने अनुभव किया है. इसलिए गरीब, किसान और समाज के पिछड़े वर्ग के विकास के लिए नरेंद्र मोदी ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है.- राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी
कई चुनावी सभा को किए संबोधित
बता दें कि मंगलवार को राधा मोहन सिंह ने गोविंदगंज से बीजेपी प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी और हरसिद्धि सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान के नामांकन के दौरान अरेराज के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद राधामोहन सिंह मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी दयाल पहुंचे. जहां मधुबन विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह के नामांकन समारोह को संबोधित किया.