पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की कर ली है. आनंद कुमार के जदयू में शामिल होने के लिए पार्टी जिला कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जदयू के जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने आनंद कुमार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी.
वहीं, जदयू की सस्यता ग्रहण करने के बाद आनंद कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यो को देखकर ही उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने बताया कि पार्टी में जो भी जिम्मेवारी मिलेगी, उस जिम्मेवारी को वह पूरा करेंगे.
आनंद कुमार के आने से जदयू होगी मजबूत
वहीं, जिला जदयू अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने आनंद कुमार के पार्टी की सदस्यता ग्रहण के मौके पर कहा कि आनंद कुमार के पार्टी में शामिल होने से जदयू मजबूत होगी, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को काफी फायदा होगा.
जदयू के कई नेता थे मौजूद
मिलन समारोह के मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, शालिनी मिश्रा समेत कई जदयू नेता मौजूद थे. इस दौरान जदयू नेताओं ने पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.