मोतिहारी: संगठन विस्तार को लेकर दो दिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का जगह-जगह स्वागत किया गया. विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर प्रदेश अध्यक्ष ने सांगठनिक स्थिति की समीक्षा की. इसी क्रम में उमेश सिंह कुशवाहा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन पटेल के आवास पर पहुंचे. रंजन पटेल के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें: गया में एडिशनल SDM की दादागिरी! मामूली गलती पर नाबालिग और उसके पिता को पीटा
विपक्ष लूटतंत्र में करता है विश्वास
स्वागत समारोह के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश सरकार के कार्यों को गिनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'विपक्ष लूटतंत्र में विश्वास करता है और उसी की राजनीति भी करता है. जबकि नीतीश सरकार राज्य के विकास को लेकर कार्य कर रही है'.
वहीं, राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले 12 विधान परिषद् सदस्य के मनोनयन में हो रही देरी के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष कन्नी काट गए और एनडीए में सबकुछ ठीक रहने की बात कही.
यह भी पढ़ें:तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार से बाहर RJD ठोकेगी चुनावी ताल, ममता से मिलेंगे लालू के 'लाल'
संगठन की मजबूती पर दिया बल
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के स्वागत समारोह में जदयू नेताओं ने उनका सम्मान मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया. उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा बेतिया दौरे पर निकल गए.