पू. चंपारण (मोतिहारी): घोड़ासहन थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल के जमुनिया बॉर्डर के पास एसएसबी के जवानों ने दो भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया है. बाइक पर सवार दोनों युवकों के पास से 18 लाख नेपाली करेंसी बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों युवकों में एक की पहचान थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी विकास कुमार जायसवाल के रुप में हुई है. वहीं, दूसरे युवक की पहचान जमुनिया निवासी यश कुमार जायसवाल के रूप में हुई है.
नेपाल के व्यवसायी के पास पहुंचाना था रुपया
बताया जाता है कि दोनों युवक 18 लाख रुपये लेकर नेपाल जा रहा था. उन्हें नेपाल के मौलापुर निवासी नेपाली नाम के व्यवसायी रुपया देना था. जानकारी के अनुसार, रुपया घोड़ासहन के व्यवसायी सूरज जायसवाल ने उन्हें दिया था. दोनो युवकों को इसके लिए एक-एक हजार रुपये मेहनताना मिलना था.
नेपाल के बाजार में नेपाली करेंसी की ही किल्लत
शुक्रवार को दोनों युवक घोड़ासहन से रुपया लेकर बाइक से निकले और जमुनिया बॉर्डर के पास पहुंचे. उसी समय एसएसबी के जवानों ने उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से नौ-नौ लाख की नेपाली करेंसी बरामद की गई0 है. बता दें कि नेपाल में कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो गई है. लेकिन बाजार में नेपाली करेंसी की किल्लत हो गई है. वहीं, अब तस्करों ने नेपाली करेंसी की तस्करी शुरु कर दी है.