मोतिहारी: राज्य में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली आईआईटी (जेईई), NEET और एनडीए के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने दो जोड़ी इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. सभी ट्रेन रक्सौल से खुलेगी. एक ट्रेन रक्सौल से सुगौली, मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर तक जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन रक्सौल से सीतामढ़ी होते हुए मुजफ्फरपुर होकर पाटलीपुर पहुंचेगी.
रक्सौल से मुजफ्फरपुर चलेगी एक जोड़ी ट्रेन
जिला परिवहन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अनुराग कौशल ने बताया कि ट्रेन संख्या 63312 रक्सौल से दोपहर 01: 45 बजे खुलेगी और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 03:00 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 63311 मुजफ्फरपुर से रक्सौल स्टेशन तक जाएगी. यह ट्रेन सुबह 10:00 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी.
एक जोड़ी रक्सौल से पाटलिपुत्र जाएगी
अनुराग कौशल ने बताया कि ट्रेन संख्या 5215 सुबह में 6:00 बजे रक्सौल स्टेशन से खुलेगी, जो घोड़ासहन, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलीपुत्रा स्टेशन पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 5216 दोपहर 02:00 बजे पाटलीपुत्र स्टेशन से खुलेगी, जो मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी,घोड़ासहन होते हुए रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी.