मोतिहारी: लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां प्लेटफॉर्म पर मौजूद डीएम और एसपी ने छात्रों को फूल देकर स्वागत किया. वहीं, स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मी और रेलवे के कर्मचारियों ने छात्रों का ताली बजाकर स्वागत किया.
बता दें कि कोटा से छात्रों के आगमन को लेकर मोतिहारी रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. स्टेशन पर काफी चलह-पहल थी. कोटा से मोतिहारी ट्रेन सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर पहुंची. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही छात्रों ने भी खुशी से ताली बजाई.
'होम क्वॉरेंटाईन में रहेंगे सभी बच्चे'
बापूधाम मोतिहारी प्लेटफॉर्म पर बच्चों का स्वागत कर रहे डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. साथ ही सभी बच्चों को नाश्ता का पॉकेट भी दिया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को बसों से क्वॉरेंटाइन सेंटर तक भेजा जाएगा. जहां से वह अपने अभिभावकों के साथ होम क्वॉरेंटाइन के लिए चले जाएंगे.
स्कॉट पार्टी की सुरक्षा में गए बच्चे
कोटा से आए छात्रों के स्वागत में लगे एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सभी बच्चों को स्कॉट पार्टी की सुरक्षा में उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. उन्होने बताया कि प्रत्येक बच्चे को पुलिस की सुरक्षा में उनके अभिभावक के सुपुर्द किया जाएगा.
कोटा से 1204 बच्चे पहुंचे मोतिहारी
बताया जा रहा है कि इस स्पेशल ट्रेन से कुल 1204 बच्चे मोतिहारी पहुंचे हैं. जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज के बच्चे हैं. वहीं, मोतिहारी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंने के बाद हर बोगी के पास मेडिकल टीम मौजूद थी. जो एक-एक कर बोगी से उतर रहे बच्चों का थर्मल स्क्रीनिंग कर रही थी. किसी भी बच्चे में कोरोना का लक्षण नहीं दिखाई दिया.