मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ. कुमार आशीष ने रघुनाथ ओपी में पदस्थापित जमादार और मुंशी (SP Suspended Jamadar And Munshi In East Champaran) को कार्य में लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया है. दोनों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. इंस्पेक्टर सूर्यमणि से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की है.
ड्यूटी के समय गायब मिले थे दोनों: दरअसल, इंस्पेक्टर सूर्यमणी तुरकौलिया थानान्तर्गत पड़ने वाले रघुनाथपुर ओपी के औचक निरीक्षण में पहुंचे थे. इस दौरान जमादार विवेकानंद सिंह और मुंशी सुरेंद्र कुमार गायब मिले. दोनो अधिकारी एक प्राइवेट आदमी को ओडी में रखकर ड्यूटी छोड़कर फरार थे. जिसके बाद इंस्पेक्टर सूर्यमणी ने इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी.
यह भी पढ़ें: खगड़िया: SDPO कार्यालय में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, SP ने वायरल वीडियो पर कर्मी को किया सस्पेंड
रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने सस्पेंड किया: इंस्पेक्टर सूर्यमणी ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर एसपी डॉ कुमार आशीष को भी सौंपा. रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने जमादार और मुंशी को निलंबित कर दिया. एसपी ने दोनों पुलिस अधिकारियों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्तव्य में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इंस्पेक्टर के निरीक्षण में जमादार और मुंशी दोनो ने प्राइवेट आदमी को ओडी देकर गायब थे. जिसकी जांच रिपोर्ट मिली थी. उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है.