पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी (Motihari) में केसरिया थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने हथौड़ा मारकर अपनी मां का सिर फोड़ दिया. ग्रामीणों ने गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खदेड़कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर पंचायत स्थित मनोहर छपरा गांव की है.
ये भी पढ़ें- 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति
बताया जाता है कि बिक्कू पंडित अपनी पत्नी के साथ हमेशा मारपीट करता रहता था. जिस कारण बिक्कू की पत्नी को उसकी मां कलिया देवी ने अपने मायके सुंदरापुर भेज दिया था. जिस बात की जानकारी बिक्कू को नहीं थी. बिक्कू जब घर घर लौटकर आया, तो घर में उसने अपनी पत्नी को नहीं देखा. जिस कारण उसने गुस्से में घर में रखे हथौड़े को उठाया और अपनी मां के सिर पर कई बार प्रहार किए. हथौड़े की चोट से कलिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
शोर गुल सुनकर ग्रामीण जब बिक्कू के घर में गए, तो उसकी मां को लहू लुहान देखा. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि बिक्कू के ससुर ने आवेदन दिया है. जिस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी बिक्कू पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नोट- अगर आप कहीं पर क्राइम होता देख रहे हैं या होने की आशंका है तो आप 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित कर सकते हैं.