ETV Bharat / state

रक्सौल: SSB जवानों ने छापेमारी कर नशीली दवाईयां की जब्त, एक युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने छापेमारी की. जिसमें 220 पीस खांसी की दवा की बोतलें जब्त की गई. साथ ही मेन रोड पर स्थित लालू ढाबा के पास से एक युवक को भी गिरफ्तारी किया गया है.

युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 4:07 PM IST

रक्सौल: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद नशे के लिए दवाओं को उपयोग में लाया जा रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मेडिकल स्टोर में डायजेपाम, नारफीन, कोरेक्स जैसी सर्दी खांसी की दवाईयां होती हैं. जिसे स्थानीय मेडिकल दुकानदार अवैध रूप से अवैध मूल्यों पर बेचते हैं.

raxaul
दवाईयां जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इसी क्रम में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के 47वीं वाहिनी हवाईअड्डा बटालियन के सहायक उपनिरीक्षक पवन सिंह, मुख्य आरक्षी नवलेश के साथ कई जवानों ने मिलकर छापेमारी की. जिसमें 220 पीस खांसी की दवा की बोतलें जब्त की गई. साथ ही मेन रोड पर स्थित लालू ढाबा के पास से मोहित नामक एक युवक को भी गिरफ्तारी किया गया.

छापेमारी के दौरान पकड़ाई 220 पीस दवाईया

युवा नशीली दवाओं का कर रहे हैं सेवन
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी नशीली दवाओं का उपयोग कर युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है. नशीली दवाओं का उपयोग करने के लिए युवा कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. रक्सौल-नेपाल सीमा के बीरगंज हथोड़ा नारायण घाट पर 100 से 150 युवा प्रतिदिन नशीली दवा का सेवन करने जाते हैं.

रक्सौल: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद नशे के लिए दवाओं को उपयोग में लाया जा रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मेडिकल स्टोर में डायजेपाम, नारफीन, कोरेक्स जैसी सर्दी खांसी की दवाईयां होती हैं. जिसे स्थानीय मेडिकल दुकानदार अवैध रूप से अवैध मूल्यों पर बेचते हैं.

raxaul
दवाईयां जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इसी क्रम में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के 47वीं वाहिनी हवाईअड्डा बटालियन के सहायक उपनिरीक्षक पवन सिंह, मुख्य आरक्षी नवलेश के साथ कई जवानों ने मिलकर छापेमारी की. जिसमें 220 पीस खांसी की दवा की बोतलें जब्त की गई. साथ ही मेन रोड पर स्थित लालू ढाबा के पास से मोहित नामक एक युवक को भी गिरफ्तारी किया गया.

छापेमारी के दौरान पकड़ाई 220 पीस दवाईया

युवा नशीली दवाओं का कर रहे हैं सेवन
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी नशीली दवाओं का उपयोग कर युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है. नशीली दवाओं का उपयोग करने के लिए युवा कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. रक्सौल-नेपाल सीमा के बीरगंज हथोड़ा नारायण घाट पर 100 से 150 युवा प्रतिदिन नशीली दवा का सेवन करने जाते हैं.

Intro:रक्सौल पूर्वी चम्पारण---- बिहार में शराबबंदी लागू होने के पश्चात नशा करने के लिए दवाओं का उपयोग में लाया जा रहा है जो कि भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित रक्सौल शहर में प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार बहुत ही फल फूल रहा है ऐसे में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मेडिकल स्टोर में डायजेपाम, नारफीन ,कोरेक्स , टेडीजेसीक जैसे सर्दी खांसी हो कि दवा होती है जिसे स्थानीय मेडिकल दवा दुकानदार अवैध रूप से अवैध मूल्यों पर बेचते हैंBody:इसी क्रम में बीती रात एसएसबी के 47 में वाहिनी हवाईअड्डा बटालियन के सहायक उपनिरिक्षक पवन सिंह, मुख्य आरक्षी नवलेश, खुर्शिद अख्तर, शिबुटी आदि जवानो ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें 220 पीस खांसी की दवा औनिरेक्स की बोतल मेन रोड पर स्थित लालू ढाबा के पास है मोहित नामक युवक की गिरफ्तारी किया उसके पश्चात स्थानीय रक्सौल थाना में जब्ती सूची बनाकर सुपुर्द कियाConclusion:स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसी दवाओं का उपयोग कर बहुत सारे युवा नशा के गिरफ्त में होते जा रहे हैं उनका भविष्य अंधकार में होते जा रहा है जिससे परिवार के सदस्य हमेशा चिंतित रहते हैं ऐसी नशीली दवाओं का उपयोग कर लो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं सस्ते दरों पर नशा का उपभोग होना नदियों के लिए स्वच्छता एवं आसान होता है यहां रक्सौल में नेपाल को बिरगंज हथोड़ा नारायण घाट से नित्य प्रति सो डेढ़ सौ युवा प्रतिदिन आते हैं और नशीली दवाओं का सेवन कर झूमते हुए वापस अपने घर को चले जाते हैं_bh_rxl_10080
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.