मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में गांजा की बरामदगी हुई है. डुमरियाघाट पुलिस ने एक स्कार्पियो से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. स्कार्पियो से लगभग 24 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. बरामद गांजा पांच पैकेट्स में पैक किया हुआ था.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News: स्कूटी से शराब डिलीवरी के लिए जा रही महिला पकड़ायी, 60 लीटर देसी शराब बरामद
''गोपालगंज की ओर से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की जानकारी मिली थी. सूचना के बाद चकिया डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. उसी दौरान एक स्कार्पियो गोपालगंज की ओर से आता हुआ दिखा. जिसकी जांच करने पर उसमें से गांजा बरामद हुआ. वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
लाखों के गांजा की बरामदगी : गांजा बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चालक सीवान के दरौंधा थाना क्षेत्र का रहने वाला संजय कुमार श्रीवास्तव है. जिसने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की है. पुलिस उससे उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. बरामद गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है.
पहले भी हो चुकी है बरामदगी : बता दें कि इससे पहले भी जिले में मादक पदार्थों के साथ तस्करों की गिरफ्तारी होती रही है. रक्सौल बॉर्डर की वजह से तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. हालांकि सुरक्षा बल अक्सर ही उनके मंसूबों पर पानी फेर देते हैं.