मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में आग लगने से छह घर राख (Six House burnt due to Fire In Motihari) हो गए. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव के वार्ड-2 की है. जहां बीती रात सोमवार को अचानक आग लग गई. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. इस आगलगी में नगद रुपया,कपड़ा, फर्नीचर, आभूषण व 10 मवेशी भी जल गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
यह भी पढ़ेंः पटना में दवा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
सीओ को दी जानकारीः लोगों ने बताया कि रात में घर के सभी सदस्य सोए हुए थे. अचानक घर में आग लग गई. घर के लोगों ने हल्ला किया तो भीड़ जुट गई. घटना को लेकर जब तक कुछ समझ पाते तब तक कई घर चपेट में आ चुका था. घटना की सूचना मिलने के बाद बंजरिया सीओ मणी कुमार वर्मा ने मौके पर सीआई को भेज कर पीड़ित परिवारों के नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है. वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवारों के लिए रहने खाने की समस्या हो गई है.
मवेशी को नहीं बचा सकेः बताया जा रहा है कि इस आगलगी की घटना में यमुना मुखिया, मंजू देवी, पूनम देवी, पुकार मुखिया, मुन्नी मुखिया और किशोर मुखिया के घर जलकर राख हो गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार सभी लोग सो रहे थे. तभी आग लगने का शोर हुआ. लेकिन लोग जबतक कुछ समझ पाते. तबतक आग ने छह घरों को अपने चपेट में ले लिया. लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. लेकिन मवेशी और घर के सामान को नहीं बचा सके.
"घटना की जानकरी मिलने के बाद सीआई को जांच के लिए भेजा गया है. जो क्षति का आकलन करके अपनी जांच रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा." - मणी कुमार वर्मा, सीओ बंजरिया