मोतिहारी: शहर के जानपुल चौक पर विगत एक मार्च को चोरों ने स्कार्पियो में रखे 13 लाख रुपये उड़ा लिए थे. शहर में हुई इतनी बड़ी राशि की चोरी की घटना को लेकर एसपी नवीन चंद्र झा ने एसआईटी का गठन किया है. नगर थाना क्षेत्र में घटी इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: यूको बैंक से करीब 6 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
13 लाख रुपये की चोरी
चोरों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए जिला पुलिस ने कटिहार पुलिस से संपर्क साधा है और चोरों की तस्वीर भी भेजी है. चोरों ने आदापुर थाना क्षेत्र स्थित टिकुलिया पंचायत के पूर्व मुखिया राम इकबाल यादव के स्कार्पियो में रखे लगभग 13 लाख रुपये की चोरी कर ली थी.
"नगर थाना क्षेत्र के जानपुल चौक पर स्कार्पियो में रखे लगभग 13 लाख रुपये की हुई चोरी की घटना को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सभी जिला के पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और तस्वीर चोरों की पहचान के लिए भेजा गया है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में गठित एसआईटी घटना की जांच कर रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- नवीन चंद्र झा, एसपी
स्कार्पियो से हुई चोरी
बता दें कि विगत एक मार्च को पीड़ित राम इकबाल यादव ने शहर के दो बैंक से कुल 12 लाख नब्बे हजार रुपये निकाला था. ग्रामीण बैंक से 7 लाख 90 हजार और एसबीआई के बापूधाम ब्रांच से 5 लाख रुपये निकालकर राम इकबाल राय ने स्कार्पियों के पिछली सीट पर रखी और अपने घर की ओर जाने लगे. स्कार्पियो में उनकी पत्नी और बेटी बैठी हुई थी. रास्ते में जानपुल चौक पर स्कार्पियो को रोका और पत्नी को स्कार्पियो में छोड़कर बेटी को चाउमीन खिलाने एक दुकान पर ले गए.
ये भी पढ़ें: पटना: PMCH से बाइक की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इसी बीच चोरों ने स्कार्पियो का पिछला दरवाजा खोलकर रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया. चोरों की करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.