मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल प्रखंड स्थित सिरहा पंचायत के दुकान में आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों का प्रयास काम नहीं आया और धू-धू कर दुकान जलकर राख हो गया.
पढ़ें: नवादा: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख रुपये की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस
5 लाख के सामान जले
सिरहा गांव में गिरिराज प्रसाद की एक दुकान है. जिसमें अचानक आग लगाई. आग लगने से दुकान में रखा लगभग पांच लाख रुपये का समान जलकर राख हो गया. दुकान में लगे आग से सिलाई मशीन, फ्रीज, साइकल, पंखा, किराना का समान और कपड़ा जलकर राख हो गया.
आग लगने का कारण नहीं चल सका पता
हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बावजूद इसके दुकान मालिक गिरिराज प्रसाद ने किसी व्यक्ति पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगा रहे है. उन्होंने बताया कि तंग करने के लिए लोग ऐसे परेशान करते रहते हैं. आगलगी में दुकान का सारा सामान जल गया है.