ETV Bharat / state

बोले शाहनवाज हुसैन- 'पहले ही मुकेश सहनी को इस्तीफा दे देना चाहिए था'

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को मर्यादा में रहकर राजनीति करने की नसीहत दी. वहीं उन्होंने हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी के पक्ष में नरम रुख अपनाते हुए उन्हें एनडीए का मजबूत साथी बताया. पढ़ें पूरी खबर.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 1:26 PM IST

मोतिहारी: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (vip supremo mukesh sahni) को नीतीश मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद फिलहाल बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Shahnawaz Hussain on Mukesh Sahni removal) को मर्यादा में रहकर राजनीति करने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि मुकेश सहनी को नैतिकता के आधार पर पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था.

भाजपा ने दिया मान-सम्मान: विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार बब्लू गुप्ता के पक्ष में मतदाताओं गोलबंद करने मोतिहारी आए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूर्व पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को भाजपा ने एनडीए में लेकर और काफी मान-सम्मान दिया. विधानसभा चुनाव में समझौते में सीटें दीं. उनको चुनाव लड़ने के लिए सही उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे तो अपनी पार्टी के स्वयंसेवकों को उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार के रूप में दिया.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी बोले- सीता माता पर भी आरोप लगे थे, मैं भी अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं

भाजपा नेताओं के लिए किया गलत शब्दों का प्रयोग: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनको मंत्री भी बनाया ताकि मछुआरा समाज के साथ ही गरीबों का काम करेंगे लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया. इसके अलावा मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्द कहे. उन्होंने भाजपा के नेताओं को लेकर भी गलत शब्दों का प्रयोग किया जो किसी भी शालिन व्यक्ति को शोभा नहीं देता है. जब मुकेश सहनी ने कोई काम नहीं किया तो उन्हें हटा दिया गया. उन्होंने हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी के पक्ष में नरम रुख अपनाते हुए उन्हें एनडीए का मजबूत साथी बताया.

ये भी पढ़ें: बोले सांसद चिराग पासवान- 'सीएम नीतीश के इशारे पर मुकेश सहनी को बनाया गया बलि का बकरा'

उद्योग मंत्री के अनुसार जब मुकेश सहनी के सभी विधायक भाजपा में शामिल हो गए तो उसी समय उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था. मोतिहारी पहुंचने के बाद उद्योग मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. पार्टी समर्थित एमएलसी उम्मीदवार बब्लू गुप्ता के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने की अपील की. इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बब्लू गुप्ता के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ा रहते हुए एक नंबर का वोट देने के लिए कहा.

बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पूर्वी चंपारण जिला से एमएलसी चुनाव में बब्लू गुप्ता की जीत को सुनिश्चित बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद राधामोहन सिंह और शिवहर सांसद रमा देवी का आशीर्वाद बब्लू गुप्ता पर है, इसलिए उनकी जीत को कोई रोक नहीं सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (vip supremo mukesh sahni) को नीतीश मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद फिलहाल बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Shahnawaz Hussain on Mukesh Sahni removal) को मर्यादा में रहकर राजनीति करने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि मुकेश सहनी को नैतिकता के आधार पर पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था.

भाजपा ने दिया मान-सम्मान: विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार बब्लू गुप्ता के पक्ष में मतदाताओं गोलबंद करने मोतिहारी आए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूर्व पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को भाजपा ने एनडीए में लेकर और काफी मान-सम्मान दिया. विधानसभा चुनाव में समझौते में सीटें दीं. उनको चुनाव लड़ने के लिए सही उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे तो अपनी पार्टी के स्वयंसेवकों को उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार के रूप में दिया.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी बोले- सीता माता पर भी आरोप लगे थे, मैं भी अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं

भाजपा नेताओं के लिए किया गलत शब्दों का प्रयोग: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनको मंत्री भी बनाया ताकि मछुआरा समाज के साथ ही गरीबों का काम करेंगे लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया. इसके अलावा मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्द कहे. उन्होंने भाजपा के नेताओं को लेकर भी गलत शब्दों का प्रयोग किया जो किसी भी शालिन व्यक्ति को शोभा नहीं देता है. जब मुकेश सहनी ने कोई काम नहीं किया तो उन्हें हटा दिया गया. उन्होंने हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी के पक्ष में नरम रुख अपनाते हुए उन्हें एनडीए का मजबूत साथी बताया.

ये भी पढ़ें: बोले सांसद चिराग पासवान- 'सीएम नीतीश के इशारे पर मुकेश सहनी को बनाया गया बलि का बकरा'

उद्योग मंत्री के अनुसार जब मुकेश सहनी के सभी विधायक भाजपा में शामिल हो गए तो उसी समय उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था. मोतिहारी पहुंचने के बाद उद्योग मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. पार्टी समर्थित एमएलसी उम्मीदवार बब्लू गुप्ता के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने की अपील की. इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बब्लू गुप्ता के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ा रहते हुए एक नंबर का वोट देने के लिए कहा.

बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पूर्वी चंपारण जिला से एमएलसी चुनाव में बब्लू गुप्ता की जीत को सुनिश्चित बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद राधामोहन सिंह और शिवहर सांसद रमा देवी का आशीर्वाद बब्लू गुप्ता पर है, इसलिए उनकी जीत को कोई रोक नहीं सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.