मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहां में हुए शाहिद अली हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो शूटर हैं और दो लाईनर हैं. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक को भी बरामद किया है.
हत्या का किया गया था सौदा
एसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में बंद कुख्यात मोहन सिंह ने शाहिद की हत्या के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी ली थी. जिसमें 7 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान भी किया जा चुका है. मोहन सिंह के इशारे पर ही उसके गुर्गों ने शाहिद की हत्या की थी. एसपी ने बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में युवक की हुए हत्या के प्रतिशोध में मृतक के विदेशों में रहने वाले परिजन ने कुख्यात मोहन सिंह से शाहिद के हत्या का सौदा किया था. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है और उनके पास से 2 देसी पिस्टल भी बरामद किया है.
11 लोगों पर एफआईआर दर्ज
एसपी ने बताया कि इस मामले में 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, और बाकी बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि विदेशों मे रहने वाले आरोपियों के पासपोर्ट की जांच भी की जाएगी.
दो परिवारों के बीच खूनी खेल जारी
बता दें कि पिछले साल 7 दिसंबर 2018 को मलाही थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर गांव में बच्चों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद एक पक्ष ने गोलीबारी कर दूसरे पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी थी. जिसके बाद प्रतिशोध में दो परिवारों के बीच शुरू हुआ खूनी खेल लगातार जारी है.
गोली मारकर की गई शाहिद की हत्या
वहीं, इस वर्ष 2 जुलाई को जमानत पर जेल से बाहर निकले मो. शकील को जान से मारने के लिए बस स्टैंड में अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. जिसमें मो. शकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, उसके बाद फिर दूसरे पक्ष के लोगों ने 12 अक्टूबर को मो. शकील के बेटे मो. शाहिद के हत्या की साजिश रचते हुए, उसकी सेवराहां के पास गोली मारकर हत्या कर दी. जिस दौरान शाहिद का बाईक चला रहा पिंटू तिवारी जख्मी होने का बहाना बनाकर बेहोश हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि वह अपराधियों को मृतक मो. शाहिद के हर मूवमेंट की जानकारी देता था.