पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मजुराहां कैलाश नगर के एक घर में अचानक खाना बनाते समय आग लग गयी. जिससे सात घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गये. सूचना पर पहुंची ब्रिगेड की टीम ने आग को गांव में फैलने से पहले पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया.
खाना बनाने के दौरान लगी आग
जानकारी के मुताबिक कैलाश नगर में जयनारायण मांझी के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग का दायरा फैलने सात घर जलकर खाक हो गये. जिससे अनाज सहित लाखों के जरूरी सामान भी जल गये. इस आगलगी की घटना में चंदेश्वर मांझी, लुटन मांझी, जयलाल मांझी, जयनारायण मांझी, तुफान मांझी, बिरजू मांझी और मुन्ना मांझी का घर पूरी तरह से जल गया.
ये भी पढ़ें- UNICEF कार्यालय में लगी भीषण आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू
स्थानीय विधायक ने की मदद
मजुराहां कैलाश नगर में आग लगने की जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा विधायक कृष्णनंदन पासवान गांव मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री मुहैया करायी. वहीं सीओ से बात करके पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहायता मुहैया कराने के लिए कहा.