मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट (One man died through Scorpio Overturn In Motihari) गई. ढ़ाका थाना क्षेत्र स्थित फुलवरिया सड़क खैरवा के पास रात के समय में स्कॉर्पियो को अनियंत्रित होकर पलटने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घायलों का इलाज बेहतर तरीके से कराने के लिए भर्ती किया गया.
ये भी पढे़ं- सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव का EVM लेकर लौट रही वाहन पलटी, एक सिपाही जख्मी
फलदान के बाद लौटने समय हादसा: चिरैया थाना क्षेत्र के सेमरा सगरदीना गांव से छेका फलदान के लिए सभी लोग स्कॉर्पियो से कुंडवाचैनपुर थाना स्थित बडहरवा फतेमोहम्मद गांव गये थे. वहां पर फलदान समाप्त होने के बाद लौटते समय स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खेत में पलटने गया. इसी हादसे में चुन्नु कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि भगवान ठाकुर, मदन ठाकुर, समेत कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल के एंबुलेंस से सभी को ढाका लाया गया. जहां से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.
जख्मी को इलाज के लिए भेजा अस्पताल: ढाका थाना इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि रास्ते में एक स्कॉर्पियो के पलटने की सूचना मिली. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और सभी को ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
"सेमरा सगरदीना गांव से छेका फलदान के लिए सभी लोग स्कॉर्पियो से कुंडवाचैनपुर थाना स्थित बडहरवा फतेमोहम्मद गांव गये थे. वहां पर फलदान समाप्त होने के बाद लौटते समय स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खेत में पलटने गया. इसी हादसे में चुन्नु कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी".- प्रभु ठाकुर, जख्मी