ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिले के विद्यालयों और कॉलेजों को बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

जिले में टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसके कारण जिला प्रशासन ने विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है.

author img

By

Published : May 14, 2021, 9:15 AM IST

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में स्थित विद्यालयों और महाविद्यालयों में सेशन साईट बनाया है.

ये भी पढ़ें : दानापुर: SDO ने की मुखिया के साथ बैठक, टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने पर चर्चा

वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के हैं इंतजाम
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों में टीकाकरण के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

पूर्व में बने थे 30 सेशन साइट
आपको बता दें कि 9 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हो गया है. जिसके लिए सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी में 30 सेशन साईट बनाये गए थे. जहां टीका लेने वालों की काफी भीड़ उमड़ रही थी. इसके कारण टीकाकरण कार्य में परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए जिला के विभिन्न विद्यालयों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में स्थित विद्यालयों और महाविद्यालयों में सेशन साईट बनाया है.

ये भी पढ़ें : दानापुर: SDO ने की मुखिया के साथ बैठक, टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने पर चर्चा

वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के हैं इंतजाम
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों में टीकाकरण के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

पूर्व में बने थे 30 सेशन साइट
आपको बता दें कि 9 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हो गया है. जिसके लिए सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी में 30 सेशन साईट बनाये गए थे. जहां टीका लेने वालों की काफी भीड़ उमड़ रही थी. इसके कारण टीकाकरण कार्य में परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए जिला के विभिन्न विद्यालयों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.