ETV Bharat / state

मोतिहारी के नगर भवन में सावन महोत्सव का आयोजन, केतकी शर्मा बनीं मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी - miss sawan queen of motihari

प्रतियोगिता में  रैम्प राउंड, सॉन्ग राउंड, डांसिंग राउंड, ब्यूटी विद ब्रेन और क्वीज राउंड हुआ. प्रतियोगिता में 24 महिलाओं ने भाग लिया. फाईनल राउंड में सात प्रतिभागियों ने जगह बनायी.

मोतिहारी में सावन महोत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 1:48 AM IST

मोतिहारी: शहर के नगर भवन में सावन महोत्सव में के तहत मिस एंड मिसेज सावन क्वीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी का चयन कई राउंड की प्रतियोगिता के बाद किया गया.

24 महिलाओं ने लिया भाग
प्रतियोगिता में रैम्प राउंड, सॉन्ग राउंड, डांसिंग राउंड, ब्यूटी विद ब्रेन और क्वीज राउंड हुआ. इसमें 24 महिलाओं ने भाग लिया. फाइनल राउंड में सात प्रतिभागियों ने जगह बनाई. जिसमें मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी केतकी शर्मा बनी. फर्स्ट रनर अप विशाखा सिंह, वहीं सकेंड रनर अप शाताक्षी श्रीवास्तव रहीं.

मोतिहारी में सावन महोत्सव का आयोजन

मिसेज इंडिया फर्स्ट रनरअप थी जज
कार्यक्रम में मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप ममता राय के आलावे समाजसेवी डॉ. हिना चंद्रा जज की भूमिका में मौजूद थी. मिस सावन क्वीन केतकी शर्मा और फर्स्ट रनरअप विशाखा सिंह ने कहा कि महिलाओं को पुरानी परम्पराओं को तोड़कर आगे आना चाहिए. वर्तमान दौर में महिलायें किसी से कम नहीं है.

मोतिहारी: शहर के नगर भवन में सावन महोत्सव में के तहत मिस एंड मिसेज सावन क्वीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी का चयन कई राउंड की प्रतियोगिता के बाद किया गया.

24 महिलाओं ने लिया भाग
प्रतियोगिता में रैम्प राउंड, सॉन्ग राउंड, डांसिंग राउंड, ब्यूटी विद ब्रेन और क्वीज राउंड हुआ. इसमें 24 महिलाओं ने भाग लिया. फाइनल राउंड में सात प्रतिभागियों ने जगह बनाई. जिसमें मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी केतकी शर्मा बनी. फर्स्ट रनर अप विशाखा सिंह, वहीं सकेंड रनर अप शाताक्षी श्रीवास्तव रहीं.

मोतिहारी में सावन महोत्सव का आयोजन

मिसेज इंडिया फर्स्ट रनरअप थी जज
कार्यक्रम में मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप ममता राय के आलावे समाजसेवी डॉ. हिना चंद्रा जज की भूमिका में मौजूद थी. मिस सावन क्वीन केतकी शर्मा और फर्स्ट रनरअप विशाखा सिंह ने कहा कि महिलाओं को पुरानी परम्पराओं को तोड़कर आगे आना चाहिए. वर्तमान दौर में महिलायें किसी से कम नहीं है.

Intro:मोतिहारी।सावन में महिलाओं की मस्ती मोतिहारी स्थित नगर भवन में देखने को मिली।जहां हो रहे सावन महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों के अलावा दर्शक दीर्घा में उपस्थित महिलायें खुद को रोक नहीं पायी और झुमने लगी।महोत्सव में मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी का चयन कई राउंड की प्रतियोगिता के बाद किया गया।


Body:वीओ...1....दरअसल,जिले की महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए सावन महोत्सव का आयोजन किया गया था।जिसमें पहली बार मिस सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।प्रतियोगिता में जज के रुप में मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप ममता राय,समाजसेवी डॉ. हिना चंद्रा समेत तीन महिलायें मौजूद थी।प्रतियोगिता में 24 महिलाओं ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों ने रैम्प राउंड,शोलो साँग राउंड,डांसिंग राउंड,ब्यूटी विद ब्रेन और क्वीज राउंड में हिस्सा लिया।अंतिम और फाईनल राउंड में सात प्रतिभागियों ने जगह बनायी।लेकिन मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी का ताज केतकी शर्मा के माथे पर सजा।जिन्हे मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप ममता राय ने विनर का ताज पहनाया।फर्स्ट रनर अप विशाखा सिंह और सेंकेंड रनर अप शाताक्षी श्रीवास्तव रही।मिस सावन क्वीन केतकी शर्मा और फर्स्ट रनरअप विशाखा सिंह ने कहा कि महिलाओं को पुरानी परम्पराओं को तोड़कर आगे आना चाहिए।क्योंकि महिलायें किसी से कम नहीं है।लोगों को भी चाहिए कि वे अपने नजरिया को बदलें।

बाईट......केतकी शर्मा....विनर
बाईट......विशाखा सिंह.....फर्स्ट रनर अप


Conclusion:वीओ...2...कार्यक्रम में जज की भूमिका में रही मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप ममता राय ने कहा कि छोटे शहरों में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और महिलायें आगे आयेंगी।महिलायें छोटे लेवल के कार्यक्रमों से हीं आगे बढ़ते हुए बड़ी प्रतियोगिताओं तक पहुंच सकती है।

बाईट.....ममता राय....मिसेज इंडिया फर्स्ट रनरअप

वीओएफ....बहरहाल,मोतिहारी जैसे छोटे और रुढ़ीवादी शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की हिस्सेदारी ने आधी आबादी के बढ़े आत्मविश्वास को दर्शा दिया है।जरूरत है महिलाओं के पैर में पड़े सामाजिक प्रतिष्ठा के बेड़ियों को तोड़ा जाए।ताकि महिलायें अपने घरों से चौखट से बाहर निकले और छोटे स्तर से आगे बढ़ते हुए एक मुकाम तक पहुंचे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.