मोतिहारी: शहर के नगर भवन में सावन महोत्सव में के तहत मिस एंड मिसेज सावन क्वीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी का चयन कई राउंड की प्रतियोगिता के बाद किया गया.
24 महिलाओं ने लिया भाग
प्रतियोगिता में रैम्प राउंड, सॉन्ग राउंड, डांसिंग राउंड, ब्यूटी विद ब्रेन और क्वीज राउंड हुआ. इसमें 24 महिलाओं ने भाग लिया. फाइनल राउंड में सात प्रतिभागियों ने जगह बनाई. जिसमें मिस सावन क्वीन ऑफ मोतिहारी केतकी शर्मा बनी. फर्स्ट रनर अप विशाखा सिंह, वहीं सकेंड रनर अप शाताक्षी श्रीवास्तव रहीं.
मिसेज इंडिया फर्स्ट रनरअप थी जज
कार्यक्रम में मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप ममता राय के आलावे समाजसेवी डॉ. हिना चंद्रा जज की भूमिका में मौजूद थी. मिस सावन क्वीन केतकी शर्मा और फर्स्ट रनरअप विशाखा सिंह ने कहा कि महिलाओं को पुरानी परम्पराओं को तोड़कर आगे आना चाहिए. वर्तमान दौर में महिलायें किसी से कम नहीं है.