ETV Bharat / state

मोतिहारी के केसरिया में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन घरों से लाखों की चोरी

मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र (Kesaria Police Station) के एक गांव में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की इस बढ़ती घटना से लोग दहशत में हैं. पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं.

केसरिया में चोरों का आतंक
केसरिया में चोरों का आतंक
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 3:06 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात तीन घरों (Robbery In Three Houses In Motihari) में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. केसरिया में हो रहे लगातार चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 में प्रभुनाथ सिंह, माधव सिंह, राघव सिंह और सत्यनारायण सिंह के घर से लगभग 12 लाख के सोने व चांदी का ज्वेलरी के अलावा एक लाख रुपये नगद की चोरी हुई है. घटना के बाद पुलिस चोरी के तीनों मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः लड़की बनकर बच्चा चोरी करने आया था युवक, भीड़ ने कर दी जमकर कुटाई

ग्रामीणों के मुताबिक केसरिया थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिससे थाना क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है. ग्रामीण अपने परिवार और समानों की रक्षा के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं. पुलिस एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है. इधर बीती रात हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीण डॉग स्क्वायड को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

"बेटी का फोन आया कि पापा घर में डाका पड़ा है, हम बाहर थे, दौड़के घर आए तो देखा परिवार का लोग रो रहा है. गोदरेज का ताला तोड़ा हुआ है, लाखों रुपये के जेवर और केश चोरी हो गए हैं"- माधव सिंह, गृह स्वामी

वहीं, केसरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जिन घरों में बीती रात चोरी हुई है, उस घर में कोई नहीं था और सभी का घर का ताला खुला हुआ था. साथ ही गोदरेज में चाबी लगाकर छोड़ा हुआ था. जिस कारण चोरों ने आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जांच की जा रही है और चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी, नगद समेत 20 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात तीन घरों (Robbery In Three Houses In Motihari) में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. केसरिया में हो रहे लगातार चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 में प्रभुनाथ सिंह, माधव सिंह, राघव सिंह और सत्यनारायण सिंह के घर से लगभग 12 लाख के सोने व चांदी का ज्वेलरी के अलावा एक लाख रुपये नगद की चोरी हुई है. घटना के बाद पुलिस चोरी के तीनों मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः लड़की बनकर बच्चा चोरी करने आया था युवक, भीड़ ने कर दी जमकर कुटाई

ग्रामीणों के मुताबिक केसरिया थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिससे थाना क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है. ग्रामीण अपने परिवार और समानों की रक्षा के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं. पुलिस एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है. इधर बीती रात हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीण डॉग स्क्वायड को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

"बेटी का फोन आया कि पापा घर में डाका पड़ा है, हम बाहर थे, दौड़के घर आए तो देखा परिवार का लोग रो रहा है. गोदरेज का ताला तोड़ा हुआ है, लाखों रुपये के जेवर और केश चोरी हो गए हैं"- माधव सिंह, गृह स्वामी

वहीं, केसरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जिन घरों में बीती रात चोरी हुई है, उस घर में कोई नहीं था और सभी का घर का ताला खुला हुआ था. साथ ही गोदरेज में चाबी लगाकर छोड़ा हुआ था. जिस कारण चोरों ने आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जांच की जा रही है और चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी, नगद समेत 20 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.