मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर पर लूटपाट (Bank Vice President House Loot in Motihari) की. घोड़ासहन थाना क्षेत्र में डकैतों ने शुक्रवार की रात को बैंक उपाध्यक्ष के घर से नगदी समेत बीस लाख रुपये के गहने लूट लिये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. बैंक उपाध्यक्ष और उनके बेटे जाप नेता अभिजीत सिंह पर लूटेरों ने चाकू से हमला भी किया. जानकारी मिलने पर डीएसपी सिकरहना ने श्रीपुर गांव पहुंचकर मामले में छानबीन करने के लिए जुट गए.
ये भी पढे़ं- Bhojpur crime news: 24 घंटे के अंदर बैंक लूटने की कोशिश करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार
बैंक उपाध्यक्ष के घर पर लूट: बैंक उपाध्यक्ष अरुण सिंह के जख्मी बेटे अभिजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात 20 से 25 की संख्या में हमारे घर में लूटेरे आये और गैस कटर से मुख्य दरवाजा को काट दिया. करीब दस से बारह की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने घर के सभी सदस्यों को बाथरुम में बंद कर दिया. जब हमलोगों ने विरोध किया तब उन सभी लोगों ने मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद घर में रखे कैश और 20 लाख रुपये के गहने भी लूट लिये. लूटपाट के दौरान डकैतों ने फायरिंग और बम विस्फोट भी किया. बाहर निकलते समय घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी लेकर चले गए.
पुलिस के सामने ही भागे अपराधी: जाप नेता अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस अगर चाहती तब घर से भागते समय डकैतों को पकड़ सकती थी. क्योंकि जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची. उसी समय पुलिस के सामने ही डकैत भागे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग और बम विस्फोट भी किया गया है.
घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि श्रीपुर गांव में डकैती की सूचना पर पुलिस पहुंची. वहां पर पहुंचने की खबर मिलते ही डकैत वहां से बम विस्फोट करते हुए भाग निकले. पुलिस ने डकैतों का पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी डकैत फरार हो गए.