ETV Bharat / state

मोतिहारी: सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:12 PM IST

मोतिहारी में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य विषय "नो क्रैश इम्प्रूव्ड ड्राइविंग" था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने किया.

east champaran
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मोतिहारी: जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति, रोटरेक्ट क्लब और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वाधान से एक सिम्पोजियम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य विषय "नो क्रैश इम्प्रूव्ड ड्राइविंग" था. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक और प्रशिक्षु आईएएस समीर सौरभ ने दीप प्रज्वलित कर किया.

डीएम ने की कार्यक्रम की सराहना
कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन नियमों का पालन करना चाहिए. जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में बताया.

पढ़े: नीतीश कुमार ने उत्तराखंड के सीएम से की बात, कहा-आपदा की घड़ी में हमलोग हैं साथ

सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया था, जिसमें उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए. जिसका उत्तर डीटीओ अनुराग कौशल सिंह ने दिया. बता दें कि राज्य सरकार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा महीने के रूप में मना रही है. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

मोतिहारी: जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति, रोटरेक्ट क्लब और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वाधान से एक सिम्पोजियम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य विषय "नो क्रैश इम्प्रूव्ड ड्राइविंग" था. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक और प्रशिक्षु आईएएस समीर सौरभ ने दीप प्रज्वलित कर किया.

डीएम ने की कार्यक्रम की सराहना
कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन नियमों का पालन करना चाहिए. जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में बताया.

पढ़े: नीतीश कुमार ने उत्तराखंड के सीएम से की बात, कहा-आपदा की घड़ी में हमलोग हैं साथ

सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया था, जिसमें उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए. जिसका उत्तर डीटीओ अनुराग कौशल सिंह ने दिया. बता दें कि राज्य सरकार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा महीने के रूप में मना रही है. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.