ETV Bharat / state

मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

मोतिहारी में सड़क हादसा (Road Accident In Motihari) हुआ है. इसमें ट्रक की चपेट में आकर एक छात्रा की मौत हो गयी. इससे गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Motihari
Motihari
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:21 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़कर साइकिल से लौट रही 16 वर्षीय छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया. जिस घटना में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो (Student Died In Motihari) गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को घेर लिया और ट्रक में तोड़फोड़ की. साथ हीं पिपराकोठी-कल्याणपुर पथ जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अपने कस्टडी में लिया. फिर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: सड़क पार कर रहे बच्चे की ट्रक से कुचल कर मौत, आक्रोशित लोगों ने NH किया जाम

ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत : मिली जानकारी के अनुसार वीरछपरा के रहने वाले सुरेंद्र पासवान की बेटी चांदनी कुमारी बगल के गांव स्थित बलथरवा में अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी. मंगलवार को चांदनी साइकिल से कोचिंग पढ़कर बलथरवा लौट रही थी. उसी दौरान कल्याणपुर की तरफ से रेलवे का सामान गिराकर पिपराकोठी लौट रहे ट्रक की चपेट में चांदनी आ गई और ट्रक ने साइकिल समेत उसे कुचल दिया. जिस घटना में घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई.

लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की : घटना के बाद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. साथ ही ड्राइवर को एक घर में बंद कर दिया. फिर ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़ फोड़ की और घटनास्थल के पास मुआवजे की मांग को लेकर पिपराकोठी-कल्याणपुर रोड को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. फिर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

''घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को ग्रामीणों के कब्जा से सुरक्षित निकाल लिया गया. ड्राइवर को थाना पर लाया गया है और सड़क जाम हटा दिया गया है. मृत छात्रा के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, पिपराकोठी

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़कर साइकिल से लौट रही 16 वर्षीय छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया. जिस घटना में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो (Student Died In Motihari) गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को घेर लिया और ट्रक में तोड़फोड़ की. साथ हीं पिपराकोठी-कल्याणपुर पथ जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अपने कस्टडी में लिया. फिर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: सड़क पार कर रहे बच्चे की ट्रक से कुचल कर मौत, आक्रोशित लोगों ने NH किया जाम

ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत : मिली जानकारी के अनुसार वीरछपरा के रहने वाले सुरेंद्र पासवान की बेटी चांदनी कुमारी बगल के गांव स्थित बलथरवा में अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी. मंगलवार को चांदनी साइकिल से कोचिंग पढ़कर बलथरवा लौट रही थी. उसी दौरान कल्याणपुर की तरफ से रेलवे का सामान गिराकर पिपराकोठी लौट रहे ट्रक की चपेट में चांदनी आ गई और ट्रक ने साइकिल समेत उसे कुचल दिया. जिस घटना में घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई.

लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की : घटना के बाद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. साथ ही ड्राइवर को एक घर में बंद कर दिया. फिर ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़ फोड़ की और घटनास्थल के पास मुआवजे की मांग को लेकर पिपराकोठी-कल्याणपुर रोड को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. फिर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

''घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को ग्रामीणों के कब्जा से सुरक्षित निकाल लिया गया. ड्राइवर को थाना पर लाया गया है और सड़क जाम हटा दिया गया है. मृत छात्रा के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, पिपराकोठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.