मोतिहारी: पार्टी से टिकट मिलने के बाद उत्साहित नेताओं को कार्यकर्ताओं का भारी विरोध भी झेलना पड़ रहा है. पूर्वी चंपारण के केसरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद के घोषित उम्मीदवार संतोष कुशवाहा को कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर अपना विरोध जताया है. पटना से राजद का टिकट लेकर केसरिया लौटने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संतोष कुशवाहा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया.
'काला कपड़ा शनिवार के दिन शुभ होता है'
पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध करने और काला झंडा दिखाए जाने के बारे में फोन से पूछने पर राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने बताया कि कुछ बेवकुफ कार्यकर्ताओं की हरकत थी. जिससे कोई असर पड़ने वाला नहीं है. शनिवार के दिन काला झंडा शुभ का प्रतिक होता है और कार्यकर्ताओं ने शनिवार के दिन काला कपड़ा से विरोध नहीं किया है, बल्कि केसरिया विधानसभा क्षेत्र से उनकी जीत का शुभ संकेत दिखाया है.
राजद प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा
बता दें कि राजद ने केसरिया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के वर्तमान विधायक डॉ. राजेश को टिकट नहीं दिया है. नए चेहरे पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. संतोष कुशवाहा राजद का टिकट लेकर केसरिया पहुंचे और केसरनाथ महादेव मंदिर में मत्था टेका. केसरनाथ महादेव मंदिर से जब संतोष कुशवाहा का काफिला निकला तो बौद्ध स्तूप के आगे राजद कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाते हुए उनका खिलाफ नारेबाजी की.