मोतिहारी: बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी एक मार्च को मोतिहारी पहुंचेंगे. लिहाजा, पूर्वी चंपारण जिला आरजेडी ने तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर अपनी ताकत झोंक दी है. पार्टी के नेताओं की ओर से बेरोजगारी हटाओ रथ निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही तेजस्वी के आगमन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है.
जिला आरजेडी की ओर से विधानसभावार बेरोजगारी हटाओ रथ निकालकर आम लोगों को तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर पार्टी के नेताओं का बैठकों का दौर भी जारी है. तेजस्वी के आगमन को लेकर मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ ही पंचायत और बूथ कमिटी अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में तेजस्वी के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए रणनीति बनाई गई.
तेजस्वी के कार्यक्रम को लेकर बैठकों का दौर जारी
तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि पार्टी के नेताओं की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें सभी नेताओं को निर्देश दिया गया है कि तेजस्वी यादव के सभा को सफल बनाने के लिए वे अपनी तैयारी शुरु कर दें.
एक मार्च को मोतिहारी आयेंगे तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तहत राज्य के सभी जिलों के दौरे पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव एक मार्च को मोतिहारी जिला स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारी में जिला आरजेडी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.