मोतिहारी: बिहार में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' और सीएए और एनआरसी को लेकर राजनीति का बाजार गर्म हो चुका है. नेताओं का मानना है कि सीएए और एनआरसी के विरोध के बीच 'छपाक' फिल्म गेंहूं के घुन की तरह पीस रही है.
इस फिल्म के विरोध को लेकर जहां एक ओर 'हैसटैग' चलाए जा रहे हैं. राजद विधायक ने 'छपाक' को बिहार में टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की बात कही है.
'फिल्म देखने से समाज में आएगी जागरुकता'
नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि 'छपाक' फिल्म को राजनीति से दूर रखना चाहिए. सीएए और एनआरसी अलग मुद्दा है. उसे फिल्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि वह बिहार में 'छपाक' फिल्म को टैक्स फ्री करें. क्योंकि फिल्म में तेजाब पीड़ित युवती की कहानी है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग जब इस फिल्म को देखेंगे. तो समाज इस तरह के अपराध के खिलाफ जागरुकता आएगी.
'छपाक' को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम मिलेंगे विधायक
राजद विधायक ने बताया कि वह सीएम नीतीश कुमार से मिलकर 'छपाक' फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग करेंगे. दरअसल, पटना से मोतिहारी लौटते वक्त विधायक डॉ. शमीम अहमद की गाड़ी वैशाली के सराय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस घटना में वह बाल-बाल बच गए थे. बावजूद इसके वह पार्टी की ओर से सीएए और एनआरसी के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे पहुंचे थे. जहां ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बिहार में 'छपाक' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.