मोतिहारी: चर्चित चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिल गई है. झारखंड हाईकोर्ट ने शनिवार को उन्हें जमानत दे दी. इस मामले में उन्होंने सजा की आधी अवधि पूरी कर ली थी. झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने की खबर सुनते ही राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी मनाने का दौर जारी है. रक्सौल में रविवार को कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.
ये भी पढ़े: मोतिहारी: लालू यादव को जमानत मिलने पर महागठबंधन के नेताओं ने मनाई खुशियां, खेली होली
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जिला प्रवक्ता सह विधानसभा के राजद नेता ने लालू को जमानत मिलने पर आम जनता के बीच सैनिटाइजर का छिड़काव किया तथा मास्क बांटकर कोरोना के प्रति आगाह किया. राजद नेता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेलगाम सरकार एवं बेपरवाह शासक को आइना दिखाने हेतु हमारे नेता तेजस्वी यादव लगातार जुटे हुए हैं. अब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के आने से सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल दोगुना होगा.
ये भी पढ़े: मोतिहारी: तीन दिनों में भेलाही के मंदिर के स्थानांतरण का प्रस्ताव, पढ़ें क्यों...
लोगों के बीच बांटे मास्क
कार्यक्रम में छात्र राजद के नगर अध्यक्ष रोहित कुशवाहा एवं महासचिव आदित्य शेखर की अध्यक्षता में स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक पर लड्डू बांटकर तथा अबीर लगाकर मास्क वितरित किया गया. कार्यक्रम में रामस्वरूप गुप्ता, नूर मोहम्मद, अनिल यादव, चंदेश्वर सिंह, मो. अब्बास, पुण्यदेव साह सहित कई राजद कार्यकर्ता शामिल थे.