ETV Bharat / state

RJD Leader Cried: फूट-फूटकर रोए RJD प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, अपने ही विधायक पर लगाए गंभीर आरोप - etv bharat bihar

मोतिहारी में (Motihari News) राजद के अति पिछड़ा सम्मेलन में गुरुवार को लालू यादव के करीबी विनोद श्रीवास्तव और कल्याणपुर विधायक मनोज यादव के बीच की तनातनी हाथापाई तक पहुंच गई. मनोज यादव मंच से दूसरे पक्ष को पीटने के लिए कूद पड़े. विधायक के तेवर देख और अपमान के बाद विनोद श्रीवास्तव अपने आंसू नहीं रोक सके और फूट- फूटकर रोने लगे.

RJD प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव
RJD प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 2:05 PM IST

फूट-फूटकर रोए RJD प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में राजद अतिपिछड़ा सम्मेलन में हुए हंगामे और मारपीट की घटना ने पार्टी के अंदर के बवाल को धरातल पर ला दिया है. गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान आरजेडी के कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने बिना नाम लिए ही खुले मंच से विनोद श्रीवास्तव को धमकी दी. उसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ दूसरे पक्ष से मारपीट करने लगे. घटना के बाद विनोद श्रीवास्तव ने मनोज यादव पर कई आरोप लगाए और पत्रकारों से बातचीत के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे.

पढ़ें- Bihar Politics : आरजेडी के अति पिछड़ा सम्मेलन में दे दनादन.. गनर संग मंच से कूदे MLA मनोज यादव, सभागार बना अखाड़ा

फूट-फूटकर रो पड़े राजद नेता विनोद श्रीवास्तव: मारपीट के बाद मोतिहारी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव रोने लगे. रोते हुए मनोज श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि जो भी हुआ वह बहुत अशोभनीय हुआ है. हॉल में कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे. दो चार कार्यकर्ताओं ने मेरे नाम का भी नारा लगा दिया.

"मेरे पक्ष में नारा लगाने के बाद जिलाध्यक्ष व विधायक मंच से कूद कर पिटाई करने लगे. उन्होंने मुझे धमकी दी कि मंच से फेंक देंगे, जिला से भगा देंगे. जब तक मेरे शरीर में खून रहेगा मैं आरजेडी की सेवा करता रहूंगा. मैं लालू का सिपाही हूं. मेरे रग रग में लालू राबड़ी परिवार का खून है."- विनोद श्रीवास्तव, राजद नेता

आरजेडी के कार्यक्रम में चले थे लात-घूसे
आरजेडी के कार्यक्रम में चले थे लात-घूसे

आरजेडी के कार्यक्रम में चले थे लात-घूसे: दरअसल, गुरुवार को गांधी सभागार में आयोजित राजद अतिपिछड़ा जागरुकता सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने विनोद श्रीवास्तव के समर्थकों की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद मनोज यादव ने खुले मंच से चेतावनी दी कि पटना और दिल्ली तक टिकट के लिए दौड़ लगाने वालों को जिला संगठन के लिए कुछ काम करना होगा. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी ऑडिटोरियम के बाहर मनोज यादव और विनोद श्रीवास्तव का आमना सामना हो गया. इस दौरान हॉट टॉक भी हुआ और दोनों के समर्थक एक बार फिर से दो-दो हाथ करने को तैयार दिखे, लेकिन स्थानीय नेताओं ने मामला शांत कराया.

"काम नहीं करने वाले को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. अब समय बदल गया है. इसलिए पार्टी के लिए समय देने वालों का अब सम्मान होगा."- मनोज यादव, कल्याणपुर विधायक

लोकसभा टिकट को लेकर खींचतान: लालू यादव परिवार के करीबी माने जाने वाले विनोद श्रीवास्तव हाजीपुर के रहने वाले हैं. वह मोतिहारी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर किस्मत अजमा चुके हैं, लेकिन दोनों चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इधर वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजद के खाते में मोतिहारी लोकसभा सीट जाने की पूरी संभावना है. जिस कारण राजद के नेताओं के बीच लोकसभा टिकट को लेकर खींचतान चल रही है. जिलाध्यक्ष व विधायक मनोज यादव भी टिकट के दावेदार हैं और विनोद श्रीवास्तव ने भी इशारों-इशारों में टिकट की अपनी इच्छा व्यक्त कर दी है. जिसका परिणाम कल की घटना को बताया जा रहा है.

पूरा मामला: बता दें कि गुरुवार को राजद अतिपिछड़ा सम्मेलन राजा बाजार स्थित बापू सभागार में आयोजित हुआ था. अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी के अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन राजद नेताओं का अखाड़ा बन गया. राजद नेता आपस में ही उलझ गए. मुख्य अतिथि व राजद नेता श्याम रजक के सामने ही लात घूसा और लप्पड़-थप्पड़ चले. राजद के जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने भी जमकर अपना गुस्सा निकाला और कई लोगों की पिटाई कर दी. हंगामा व मारपीट के कारण हॉल के अंदर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. मंच पर राजद नेता विनोद श्रीवास्तव के बैठने को लेकर शुरू हुआ विवाद हंगामा और मारपीट में बदल गया था.

फूट-फूटकर रोए RJD प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में राजद अतिपिछड़ा सम्मेलन में हुए हंगामे और मारपीट की घटना ने पार्टी के अंदर के बवाल को धरातल पर ला दिया है. गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान आरजेडी के कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने बिना नाम लिए ही खुले मंच से विनोद श्रीवास्तव को धमकी दी. उसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ दूसरे पक्ष से मारपीट करने लगे. घटना के बाद विनोद श्रीवास्तव ने मनोज यादव पर कई आरोप लगाए और पत्रकारों से बातचीत के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे.

पढ़ें- Bihar Politics : आरजेडी के अति पिछड़ा सम्मेलन में दे दनादन.. गनर संग मंच से कूदे MLA मनोज यादव, सभागार बना अखाड़ा

फूट-फूटकर रो पड़े राजद नेता विनोद श्रीवास्तव: मारपीट के बाद मोतिहारी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव रोने लगे. रोते हुए मनोज श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि जो भी हुआ वह बहुत अशोभनीय हुआ है. हॉल में कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे. दो चार कार्यकर्ताओं ने मेरे नाम का भी नारा लगा दिया.

"मेरे पक्ष में नारा लगाने के बाद जिलाध्यक्ष व विधायक मंच से कूद कर पिटाई करने लगे. उन्होंने मुझे धमकी दी कि मंच से फेंक देंगे, जिला से भगा देंगे. जब तक मेरे शरीर में खून रहेगा मैं आरजेडी की सेवा करता रहूंगा. मैं लालू का सिपाही हूं. मेरे रग रग में लालू राबड़ी परिवार का खून है."- विनोद श्रीवास्तव, राजद नेता

आरजेडी के कार्यक्रम में चले थे लात-घूसे
आरजेडी के कार्यक्रम में चले थे लात-घूसे

आरजेडी के कार्यक्रम में चले थे लात-घूसे: दरअसल, गुरुवार को गांधी सभागार में आयोजित राजद अतिपिछड़ा जागरुकता सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने विनोद श्रीवास्तव के समर्थकों की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद मनोज यादव ने खुले मंच से चेतावनी दी कि पटना और दिल्ली तक टिकट के लिए दौड़ लगाने वालों को जिला संगठन के लिए कुछ काम करना होगा. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी ऑडिटोरियम के बाहर मनोज यादव और विनोद श्रीवास्तव का आमना सामना हो गया. इस दौरान हॉट टॉक भी हुआ और दोनों के समर्थक एक बार फिर से दो-दो हाथ करने को तैयार दिखे, लेकिन स्थानीय नेताओं ने मामला शांत कराया.

"काम नहीं करने वाले को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. अब समय बदल गया है. इसलिए पार्टी के लिए समय देने वालों का अब सम्मान होगा."- मनोज यादव, कल्याणपुर विधायक

लोकसभा टिकट को लेकर खींचतान: लालू यादव परिवार के करीबी माने जाने वाले विनोद श्रीवास्तव हाजीपुर के रहने वाले हैं. वह मोतिहारी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर किस्मत अजमा चुके हैं, लेकिन दोनों चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इधर वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजद के खाते में मोतिहारी लोकसभा सीट जाने की पूरी संभावना है. जिस कारण राजद के नेताओं के बीच लोकसभा टिकट को लेकर खींचतान चल रही है. जिलाध्यक्ष व विधायक मनोज यादव भी टिकट के दावेदार हैं और विनोद श्रीवास्तव ने भी इशारों-इशारों में टिकट की अपनी इच्छा व्यक्त कर दी है. जिसका परिणाम कल की घटना को बताया जा रहा है.

पूरा मामला: बता दें कि गुरुवार को राजद अतिपिछड़ा सम्मेलन राजा बाजार स्थित बापू सभागार में आयोजित हुआ था. अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी के अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन राजद नेताओं का अखाड़ा बन गया. राजद नेता आपस में ही उलझ गए. मुख्य अतिथि व राजद नेता श्याम रजक के सामने ही लात घूसा और लप्पड़-थप्पड़ चले. राजद के जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने भी जमकर अपना गुस्सा निकाला और कई लोगों की पिटाई कर दी. हंगामा व मारपीट के कारण हॉल के अंदर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. मंच पर राजद नेता विनोद श्रीवास्तव के बैठने को लेकर शुरू हुआ विवाद हंगामा और मारपीट में बदल गया था.

Last Updated : Sep 29, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.