ETV Bharat / state

मोतिहारी: बूढ़ी गंडक नदी का रिंग बांध टूटा, सैंकड़ो की आबादी हुई प्रभावित

बूढ़ी गंडक नदी पर बना रिंग बांध चकिया के कोरल रसमंडल गांव के पास टूट गया है. रिंग बांध टूटने से रसमंडल गांव में अफरा तफरी मच गई. बांध टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटे हुए तटबंध का जायजा लिया.

ring dam broken due to water level increase in gandak river in motihari
ring dam broken due to water level increase in gandak river in motihari
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:32 AM IST

मोतिहारी: जिले में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ आई हुई है. वहीं, बूढ़ी गंडक नदी के कारण चकिया प्रखंड के बैरिया कोरल गांव के पास सिकरहना तटबंध के अंदर बना रिंग बांध टूट गया है. यह रिंग बांध लगभग 15 फीट की लंबाई के करीब ध्वस्त हो गया है. जिस कारण पानी का दबाब सिकरहना के मुख्य बांध पर बढ़ गया है.

बता दें कि रिंगबांध टूटने से पकड़ीदयाल प्रखंड के सुदरपट़्टी पंचायत के कोरल रसमंडल गांव में नदी का पानी घुस गया है. जिससे लगभग पांच सौ की आबादी प्रभावित हुई है. हालांकि, जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है.

देखें वीडियो

अहले सुबह तीन बजे टूटा तटबंध
बताया जाता है कि बूढ़ी गंडक नदी का रिंग बांध शुक्रवार की सुबह लगभग 3 बजे टूटा है. बांध टूटने के बाद कोरल रसमंडल गांव में अफरा तफरी मच गई. वहीं, रिंग बांध टूटने की सूचना ग्रामीणों ने पिपरा थाना और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने टूटे हुए तटबंध का जायजा लिया.

ring dam broken due to water level increase in gandak river in motihari
टूटा रिंग बांध

पानी के दबाब से टूटा बूढ़ी नदी गंडक का रिंगबांध
हालांकि, टूटे हुए रिंगबांध से पानी का बहाव काफी कम हो गया है. लेकिन उसके मरम्मती के कार्य में काफी परेशानी हो रही है. इस रिंग बांध का मरम्मती कार्य हरेक साल होता है. इस साल भी बांध मरम्मती के नाम पर बालू भरे बोरे रखे गए थे, लेकिन नदी के बढ़ते जलस्तर का दबाव रिंग बांध झेल नहीं पाया और टूट गया.

मोतिहारी: जिले में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ आई हुई है. वहीं, बूढ़ी गंडक नदी के कारण चकिया प्रखंड के बैरिया कोरल गांव के पास सिकरहना तटबंध के अंदर बना रिंग बांध टूट गया है. यह रिंग बांध लगभग 15 फीट की लंबाई के करीब ध्वस्त हो गया है. जिस कारण पानी का दबाब सिकरहना के मुख्य बांध पर बढ़ गया है.

बता दें कि रिंगबांध टूटने से पकड़ीदयाल प्रखंड के सुदरपट़्टी पंचायत के कोरल रसमंडल गांव में नदी का पानी घुस गया है. जिससे लगभग पांच सौ की आबादी प्रभावित हुई है. हालांकि, जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है.

देखें वीडियो

अहले सुबह तीन बजे टूटा तटबंध
बताया जाता है कि बूढ़ी गंडक नदी का रिंग बांध शुक्रवार की सुबह लगभग 3 बजे टूटा है. बांध टूटने के बाद कोरल रसमंडल गांव में अफरा तफरी मच गई. वहीं, रिंग बांध टूटने की सूचना ग्रामीणों ने पिपरा थाना और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने टूटे हुए तटबंध का जायजा लिया.

ring dam broken due to water level increase in gandak river in motihari
टूटा रिंग बांध

पानी के दबाब से टूटा बूढ़ी नदी गंडक का रिंगबांध
हालांकि, टूटे हुए रिंगबांध से पानी का बहाव काफी कम हो गया है. लेकिन उसके मरम्मती के कार्य में काफी परेशानी हो रही है. इस रिंग बांध का मरम्मती कार्य हरेक साल होता है. इस साल भी बांध मरम्मती के नाम पर बालू भरे बोरे रखे गए थे, लेकिन नदी के बढ़ते जलस्तर का दबाव रिंग बांध झेल नहीं पाया और टूट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.