मोतिहारी: जिले में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ आई हुई है. वहीं, बूढ़ी गंडक नदी के कारण चकिया प्रखंड के बैरिया कोरल गांव के पास सिकरहना तटबंध के अंदर बना रिंग बांध टूट गया है. यह रिंग बांध लगभग 15 फीट की लंबाई के करीब ध्वस्त हो गया है. जिस कारण पानी का दबाब सिकरहना के मुख्य बांध पर बढ़ गया है.
बता दें कि रिंगबांध टूटने से पकड़ीदयाल प्रखंड के सुदरपट़्टी पंचायत के कोरल रसमंडल गांव में नदी का पानी घुस गया है. जिससे लगभग पांच सौ की आबादी प्रभावित हुई है. हालांकि, जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है.
अहले सुबह तीन बजे टूटा तटबंध
बताया जाता है कि बूढ़ी गंडक नदी का रिंग बांध शुक्रवार की सुबह लगभग 3 बजे टूटा है. बांध टूटने के बाद कोरल रसमंडल गांव में अफरा तफरी मच गई. वहीं, रिंग बांध टूटने की सूचना ग्रामीणों ने पिपरा थाना और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने टूटे हुए तटबंध का जायजा लिया.
पानी के दबाब से टूटा बूढ़ी नदी गंडक का रिंगबांध
हालांकि, टूटे हुए रिंगबांध से पानी का बहाव काफी कम हो गया है. लेकिन उसके मरम्मती के कार्य में काफी परेशानी हो रही है. इस रिंग बांध का मरम्मती कार्य हरेक साल होता है. इस साल भी बांध मरम्मती के नाम पर बालू भरे बोरे रखे गए थे, लेकिन नदी के बढ़ते जलस्तर का दबाव रिंग बांध झेल नहीं पाया और टूट गया.