मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित रहमानिया नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत (Patient dies during treatment in nursing home) हो गई. मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा. मृतक के आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की. बाद में आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए हॉस्पिटल स्टाफ ने मोर्चा संभाला. जिसके कुछ देर बाद अस्पताल रणक्षेत्र बन गया.
ये भी पढ़ें- खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा
मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़: नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद हुए मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलौरा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सलामुद्दीन अंसारी की तबियत खराब होने पर 13 सितंबर को रहमानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. नर्सिंग होम में सलामुद्दीन को डेंगू होने की बात बताकर उसका इलाज शुरु किया गया. लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान सलामुद्दीन की मौत हो गई.
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप: चिकित्सकों ने सलामुद्दीन के मौत का कारण हर्ट अटैक बताया. उसके बाद सलामुद्दीन के परिजन नाराज हो गए. परिजनों का कहना था कि जब मरीज को डेंगू था, तो उसका हर्टअटैक कैसे हो गया. इसी बात को लेकर अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ से परिजनों की कहासुनी हुई. जिसके बाद अस्फताल में तोड़फोड़ और हाथापाई भी होने लगी. जिस कारण नर्सिंग होम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहोल बन गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना के बाद छतौनी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस केवल तमाशबीन बनी रही. नर्सिंग होम में जब ज्यादा तोड़फोड़ होने लगी और पुलिस तमाशबीन बनी रही, तब नर्सिंग होम के स्टाफ ने मोर्चा संभाला. उसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गई थी. साथ में नगर थाना की पुलिस भी पहुंची थी. कुछ देर के लिए नर्सिंग होम में अफरा-तफरी का माहौल था. लेकिन अब सब कुछ शांत है. नर्सिंग होम और मृतक के परिजन के तरफ से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी."- छतौनी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप