पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा 2022 के पहले दिन गणित का पेपर आउट होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने आज गुरुवार यानी 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैथमेटिक्स का फिर से (Re Examination Of Maths Paper In Motihari) परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लगा दी गई है और हर सेंटर पर 5 मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 25 सेंटरों के निरीक्षण का आदेश दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मोतिहारी के डीएम की रिपोर्ट के बाद मैट्रिक एग्जामिनेशन के फर्स्ट सिटिंग का गणित पेपर को कैंसिल किया था.
ये भी पढे़ं: Bihar Matric Exam 2022: लेट हुई तो दीवार फांदकर परीक्षा देने पहुंची छात्राएं, देखें वीडियो
परीक्षा को लेकर अधिकारियों का नंबर जारी: वहीं, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कमांड अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं. परीक्षा नियंत्रक का मोबाइल नंबर 9431057268. जबकि उप परीक्षा नियंत्रक का मोबाइल नंबर 7979415523. साथ ही उप सचिव माध्यमिक का मोबाइल नंबर 9334481957 और संयुक्त सचिव भंडार का मोबाइल नंबर 6299923095, प्रशाखा पदाधिकारी केंद्रीय का मोबाइल नंबर-9661704660 जारी किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा में समस्या आने पर समिति के ईमेल आईडी coemat-bseb-bih@gov.in पर आवश्यक जानकारी दी जा सकती है.
मैट्रिक के री एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी होंगे शामिल: बता दें कि री एग्जाम को लेकर एक हजार से अधिक लोगों की तैनाती की गई है. परीक्षा में 19628 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को अपना पुराना एडमिट कार्ड लेकर ही जाना है. बिहार बोर्ड ने साफ किया कि इस परीक्षा में जो भी परीक्षार्थी अनुपस्थित होंगे उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. मोतिहारी के कुल 25 परीक्षा केंद्र जिनका केंद्र कोड संख्या 5501 से 5525 है उनकी परीक्षा कैंसिल की गई थी.
ये भी पढे़ं:कद छोटा, हौसला बुलंद! मैट्रिक की परीक्षा दे रहा शमशेर अंसारी बनना चाहता है IAS ऑफिसर
मोतिहारी DM के रिपोर्ट पर कैंसिल हुई थी मैथ्स की परीक्षा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मोतिहारी के डीएम की रिपोर्ट के बाद मैट्रिक एग्जामिनेशन के फर्स्ट सिटिंग का मैथ्स का पेपर कैंसिल किया था. जिसको लेकर आज दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं 24 मार्च तक बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाना था लेकिन 25 सेंटर री एग्जाम की वजह से इस बार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट लेट से आएगा. 10 अप्रैल तक मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आने की संभावना जतायी जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP