मोतिहारी: जिले के पकड़ी दयाल प्रखंड के पीडीएस डीलर हड़ताल पर चले गए हैं, जिस कारण जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पकड़ी दयाल प्रखंड के जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के अध्यक्ष चंद्रिका राय ने बताया कि उनलोगों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल किया है.
चंद्रिका राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार लगातार दिशानिर्देश जारी कर रही है. इसी क्रम में लाभुकों को अंगूठे के निशान पर राशन देने का सरकार ने आदेश जारी किया है. जिससे सभी पीडीएस डीलर डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इससे हमें नुकसान हो सकता है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त अनाज देने का आदेश दिया है. इसी से नाराज पीडीएस दुकानदारों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया.
एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि कोरोना संकट के दौरान जरुरतमंद लोगों को अनाज बांटने की जिम्मेदारी जिन पीडीएस डीलरों के ऊपर है, वही डीलर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों में तालाबंदी कर हड़ताल कर दी है. प्रखंड के डीलरों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.