ETV Bharat / state

बेतिया: राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल, POS का सर्वर फेल, आपूर्ति ठप - दर्जनों पंचायत के लोग राशन को लेकर परेशान

पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज प्रखंड के दर्जनों पंचायत के लोग राशन को लेकर पिछले चार दिनों से पीडीएस दुकान का चक्कर लगा रहे हैं. POS मशीन काम नहीं करने से लाभुक परेशान हैं. लाभुकों की मानें तो एक तो कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी के साथ भूखमरी उतपन्न हो गई और दूसरी तरफ सिस्टम की मार से घर में दो वक्त का अनाज नहीं है. अधिकारियों की माने तो तकनीकी कारणों से समस्या उतपन्न हो रही है.

BETTIAH
राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 6:27 PM IST

बेतिया: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा है. तो दूसरी तरफ POS मशीन का सर्वर फेल होने के कारण राशन वितरण का काम पूरी तरह से इलाके में ठप हो गया है. पीडीएस दुकानदार के यहां उपभोक्ता चार दिनों से चक्कर लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें..बच्चों के लिए नया चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू

'POSमशीन काम नहीं कर पा रहा है. इसके कारण अनाज वितरण नहीं हो पा रहा है. कई बार विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया, लेकिन समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका है. ऐसे में अनाज वितरण प्रभावित हो रहा है'.-पीडीएस दुकानदार

BETTIAH
राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल

ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमित दंपति की मौत, बेटे ने छूने से किया इंकार

'हम लोग मजदूर किस्म के आदमी है विगत वर्ष लगी लॉककडाउन और कोरोना महामारी ने माली हालत खराब कर दी है. एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण भुखमरी जैसी स्थिति उतपन्न हो रही है. ऐसे में विगत चार दिनों से अपनी मजदूरी छोड़ पीडीएस दुकान के यहां राशन लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी हम लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. डीलर द्वारा बताया जा रहा है कि POS मशीन कार्य नहीं कर रही है तो हम क्या करें'. -लाभुक

BETTIAH
राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल
वहीं, जब इस संबंध में नरकटियागंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशिफ इकबाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ टेक्निकल समस्याओं के कारण बाधा उतपन्न हो रही है, जिसे जल्द ही ठीक किया जाएगा.

बेतिया: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा है. तो दूसरी तरफ POS मशीन का सर्वर फेल होने के कारण राशन वितरण का काम पूरी तरह से इलाके में ठप हो गया है. पीडीएस दुकानदार के यहां उपभोक्ता चार दिनों से चक्कर लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें..बच्चों के लिए नया चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू

'POSमशीन काम नहीं कर पा रहा है. इसके कारण अनाज वितरण नहीं हो पा रहा है. कई बार विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया, लेकिन समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका है. ऐसे में अनाज वितरण प्रभावित हो रहा है'.-पीडीएस दुकानदार

BETTIAH
राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल

ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमित दंपति की मौत, बेटे ने छूने से किया इंकार

'हम लोग मजदूर किस्म के आदमी है विगत वर्ष लगी लॉककडाउन और कोरोना महामारी ने माली हालत खराब कर दी है. एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण भुखमरी जैसी स्थिति उतपन्न हो रही है. ऐसे में विगत चार दिनों से अपनी मजदूरी छोड़ पीडीएस दुकान के यहां राशन लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी हम लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. डीलर द्वारा बताया जा रहा है कि POS मशीन कार्य नहीं कर रही है तो हम क्या करें'. -लाभुक

BETTIAH
राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल
वहीं, जब इस संबंध में नरकटियागंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशिफ इकबाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ टेक्निकल समस्याओं के कारण बाधा उतपन्न हो रही है, जिसे जल्द ही ठीक किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.