बेतिया: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा है. तो दूसरी तरफ POS मशीन का सर्वर फेल होने के कारण राशन वितरण का काम पूरी तरह से इलाके में ठप हो गया है. पीडीएस दुकानदार के यहां उपभोक्ता चार दिनों से चक्कर लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें..बच्चों के लिए नया चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू
'POSमशीन काम नहीं कर पा रहा है. इसके कारण अनाज वितरण नहीं हो पा रहा है. कई बार विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया, लेकिन समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका है. ऐसे में अनाज वितरण प्रभावित हो रहा है'.-पीडीएस दुकानदार
ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमित दंपति की मौत, बेटे ने छूने से किया इंकार
'हम लोग मजदूर किस्म के आदमी है विगत वर्ष लगी लॉककडाउन और कोरोना महामारी ने माली हालत खराब कर दी है. एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण भुखमरी जैसी स्थिति उतपन्न हो रही है. ऐसे में विगत चार दिनों से अपनी मजदूरी छोड़ पीडीएस दुकान के यहां राशन लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी हम लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. डीलर द्वारा बताया जा रहा है कि POS मशीन कार्य नहीं कर रही है तो हम क्या करें'. -लाभुक