मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने मंगलवार को नामांकन किया. पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि मधुबन विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान होना है.
'प्राथमिक एजेंडा में में विकास'
नामांकन करने के बाद सहकारिता मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में रहा है और डेवलपमेंट उनका मूल एजेंडा रहा है. उन्होंने कहा कि मधुबन की जनता ने उन्हें पांच बर्षों तक सेवा का मौका दिया था और अगले पांच साल सेवा करने के लिए जनता के दरबार में एक बार फिर आया हूं.
नामांकन के लिए सहकारिता मंत्री समर्थकों के साथ मधुबन स्थित अपने घर से निकले और मधुबन से लेकर पकड़ीदयाल तक लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे. अनुमंडल कार्यालय के पास अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन के लिए राणा रंधीर सिंह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एसडीओ चैंबर तक गए.
बिहार में चुनाव
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में कुल तीन चरणों में वोटिंग होगी. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा। 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.