ETV Bharat / state

मोतिहारी: स्कूल वाहन का रेडिएटर फटा, बस में सवार 2 छात्र घायल - गर्म पानी की बौछार

स्कूल प्रबंधन ही घायल छात्रों का इलाज करा रहा है. डॉक्टर ने कहा कि दोनों बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. इनका इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

motihari
रेडिएटर फटने से 2 छात्र घायल
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:40 PM IST

मोतिहारी: जिले के शांतिपुरी इलाके के एक स्कूल की मैजिक गाड़ी का रेडिएटर अचानक ही फट गया. गाड़ी छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर पहुंचाने निकली थी. रेडिएटर फटने से गाड़ी के इंजन के पास बैठे दो बच्चों के शरीर पर गर्म पानी की बौछार हो गई, जिससे दोनों झुलस गए. गंभीर रुप से जख्मी दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक ही इलाके के हैं घायल छात्र
घायल बच्चों में एक मजुराहां के रहने वाले रविंद्र तिवारी का बेटा अंकित कुमार है, जो छठीं क्लास का छात्र है. जबकि दूसरा छात्र मजूराहां के ही रहने वाले प्रेमशंकर सिंह का बेटा शिवम कुमार है, जो आठवीं का छात्र है.

रेडिएटर फटने से 2 छात्र घायल

स्कूल प्रबंधन करा रहा है इलाज
स्कूल प्रबंधन ही घायल छात्रों का इलाज करा रहा है. डॉक्टर ने कहा कि दोनों बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. इनका इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. हालांकि बच्चों के अभिभावकों ने इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी है.

मोतिहारी: जिले के शांतिपुरी इलाके के एक स्कूल की मैजिक गाड़ी का रेडिएटर अचानक ही फट गया. गाड़ी छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर पहुंचाने निकली थी. रेडिएटर फटने से गाड़ी के इंजन के पास बैठे दो बच्चों के शरीर पर गर्म पानी की बौछार हो गई, जिससे दोनों झुलस गए. गंभीर रुप से जख्मी दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक ही इलाके के हैं घायल छात्र
घायल बच्चों में एक मजुराहां के रहने वाले रविंद्र तिवारी का बेटा अंकित कुमार है, जो छठीं क्लास का छात्र है. जबकि दूसरा छात्र मजूराहां के ही रहने वाले प्रेमशंकर सिंह का बेटा शिवम कुमार है, जो आठवीं का छात्र है.

रेडिएटर फटने से 2 छात्र घायल

स्कूल प्रबंधन करा रहा है इलाज
स्कूल प्रबंधन ही घायल छात्रों का इलाज करा रहा है. डॉक्टर ने कहा कि दोनों बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. इनका इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. हालांकि बच्चों के अभिभावकों ने इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी है.

Intro:"गंभीर रुप से जख्मी दोनो बच्चे शांतिपूरी मुहल्ले के एक विद्यालय के छात्र है।बच्चों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

मोतिहारी।स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर पहुंचाने निकले विद्यालय के वाहन का रेडिएटर अचानक फट गया।लिहाजा,मैजिक गाड़ी के इंजन के पास बैठे दो बच्चों के शरीर पर रेडिएटर के गर्म पानी का बौछार पड़ा।जिस घटना में दोनो बच्चे झुलस गए।Body:"रेडिएटर के गर्मपानी से जख्मी हुए छात्र"

वीओ...1...गंभीर रुप से जख्मी दोनो बच्चे शांतिपूरी मुहल्ले के एक विद्यालय के छात्र है।बच्चों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जख्मी बच्चों में एक मजुरांहां के रहने वाले रविंद्र तिवारी का पुत्र अंकित कुमार है।अंकित वर्ग छह का छात्र है।जबकि दुसरा छात्र मजूराहां के हीं रहने वाले प्रेमशंकर सिंह का पुत्र शिवम कुमार है।जो वर्ग आठ का छात्र है।

बाईट....शिवम कुमार.....जख्मी छात्रConclusion:"खतरे से बाहर हैं बच्चे"

वीओ...2...छात्रों का ईलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार जख्मी बच्चे खतरे से बाहर हैं।जिनका ईलाज करने के बाद उन्हे छूट्टी दे दी जाएगी।

बाईट...डॉ. शिव शंकर शास्त्री...चिकित्सक

"स्कूल प्रबंधन करा रहा है ईलाज"

वीओएफ...हालांकि बच्चों के अभिभावकों ने इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी है और जख्मी छात्रों का ईलाज विद्यालय प्रबंधन खुद करा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.