पूर्वी चंपारण: जिले के केसरिया स्थित नीजि स्कूल के प्रांगण में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के तत्वावधान में जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व सांसद आनंद मोहन के दोषमुक्त होने और जेल से सम्मानजनक रिहाई पर चर्चा की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद और उनके पुत्र चेतन आनंद उपस्थित रहे.
जंतर-मंतर पर महाधरना
वैशाली की पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि केसरिया से उनका पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा कि 13 सालों से आनंद मोहन बेगुनाह होकर भी जेल में कैद हैं. उनके दोषमुक्त और सम्मानजनक रिहाई के लिए पांच जनवरी 2020 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले महाधरना के लिए वो लोगों को आमंत्रित करने आई हैं.
आनंद दिवस मनाने का आह्वान
पूर्व सांसद ने लोगों से आनंद मोहन के जन्मदिन 28 जनवरी को आनंद दिवस के रूप मे मनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में चेतन आनंद, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेता विनोद पासवान, पवन बंसल, बच्चा सिंह समेत क्षेत्रीय सभा के कई नेता मौजूद रहे.