मोतिहारीः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुरू हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का दौड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है. संविधान बचाओ मोर्चा के तहत दलित संगठनों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया. हालांकि, दलित संगठनो के इस धरना में राजद कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे.
संविधान बचाओ मोर्चा के तले हो रहे धरना कार्यक्रम के संयोजक विद्यानंद राम ने बताया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ उन लोगों का धरना चल रहा है. जब तक सरकार सीएए को वापस नहीं लेगी, इस कानून के खिलाफ क्रमबद्ध रूप से आंदोलन जारी रहेगा.
राजद का नहीं है समर्थन
सीएए के खिलाफ हुए संविधान बचाओ मोर्चा के धरना में राजद नेताओं की भी मौजूदगी थी. राजद नेता पप्पू सहनी ने बताया कि वे लोग राजद पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में धरना में नहीं है. बल्कि अति पिछड़ा समुदाय के होने के कारण वे लोग इसमें शामिल हुए हैं.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
धरना के बाद पांच लोगों का शिष्टमंडल डीएम से मिला और राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा.