मोतिहारीः प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी की ओर से बुलाए गए भारत बंद का पूर्वी चंपारण में मिला-जुला असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने जगह-जगह सड़क को जाम कर गाड़ियों के परिचालन को बाधित किया. वहीं, शहरी क्षेत्रों में बंद का असर देखने को नहीं मिला.
'आरक्षण को खत्म करना चाहती है सरकार'
भारत बंद को लेकर प्रदर्शन कर रहे दलित नेताओं का कहना है कि सरकार भारत बंद करने के लिए मजबूर कर रही है. दलित नेता विद्यानंद राम ने कहा कि सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जातिवाद को खत्म कर दे, तो हम आरक्षण की मांग नहीं करेंगे.
जाप समर्थकों ने भी किया प्रदर्शन
भारत बंद को कुछ राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है. जाप जिलाध्यक्ष मोख्तार प्रसाद के नेतृत्व में सड़क पर उतरे और बरियारपुर चौक के पास सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.