मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र (Banjariya Police Station in Motihari) स्थित दारोगा टोला में बाइक सवार तीन अपराधियो ने दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Property Dealer Murder In Motihari) कर दी. अपराधियों ने 30 वर्षीय बिनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी कारोबारी को घर से बुला कर दरवाजे पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद परिजन जख्मी जमीन कारोबारी को लेकर आनन-फानन में मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता (Sadar SDPO Arun Kumar Gupta) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-भागलपुरः डीआईजी आवास के पास जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या
"सिपाही सहनी की हत्या आपसी रंजिश में हुई है. हालांकि परिजन अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का तीन खोखा बरामद किया है."- अरुण कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ
बाइक सवार 3 लोगों ने दिया वारदात को अंजामः इधर बिनोद सहनी की मौत की खबर सुनकर निजी नर्सिंग होम में उसके समर्थकों की भीड़ लग गई. बताया जाता है कि वे अपने घर पर थे, उसी दौरान बाइक से आए तीन अपराधियों में से एक ने उसे फोन करके बाहर बुलाया. बिनोद जैसे ही बाहर निकला, अपराधियो ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जब वह भागने लगा, तो अपराधियों ने उसे खदेड़ कर तीन गोली मारी दी और मौके से फरार हो गए.
जमीन विवाद में हत्या की आशंकाः मृतक बिनोद के परिजन उनका पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी कराया. बिनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी की हत्या आपसी रंजिश की वजह से किए जाने की आशंका जताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि वह जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था, जिस कारण कई लोगों से उसका विवाद चल रहा था.