ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के रैकेट का खुलासा, असम की दंपती समेत तीन गिरफ्तार

ढाका पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाओं के एक अन्तरराज्यीय रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बरामद किया है. असम के रहने वाले एक दम्पती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ तीन गिरफ्तार
मोतिहारी में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:08 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (Banned drug seized in Motihari) प्रतिबंधित नशीली दवाओं के रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बरामद किया है. पुलिस ने असम की एक दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसका तार पूर्वांचल के राज्य असम से जुड़ा हुआ है. दंपती के साथ पचपकड़ी स्थित एक दवा दुकान के दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है

ये भी पढ़ें : Motihari News: भीम आर्मी ने डिप्टी स्पीकर को दिखाया काला झंडा, मांग पत्र को फाड़ने का लगाया आरोप

छापेमारी में असम दंपती गिरफ्तार: नशीली दवाओं के रैकेट का खुलासा करते हुए सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक दंपती द्वारा बस से ड्रग्स की बड़ी खेप ले जाने की जानकारी ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार को मिली. जिस सूचना के आधार पर छापेमारी कर दंपती की तलाशी ली गई तो उनके पास से ग्यारह पॉलीथिन में काफी मात्रा में दवाओं के कैप्सूल बरामद किया गया. जिसकी जांच ड्रग इंस्पेक्टर से करायी गई. जांच में सभी दवाएं प्रतिबंधित ट्रामाडोल के निकले.

मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बरामद : गिरफ्तार दंपती की पहचान असम के रहने वाले हजरल अली और उसकी पत्नी मजरीन मेधा के रूप में की गई है. इसके पास से ग्यारह पॉलीथिन में प्रतिबंधित दवाएं मिली है. कृष्ण बिहारी साह के मेडिकल स्टोर से भी काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है. बरामद दवाओं का कुल वजन आठ किलो नौ सौ ग्राम है. उसके बाद पूछताछ के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ पचपकड़ी हीरापट्टी स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई. जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई.

"लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. असम की एक दंपती के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कृष्ण बिहारी साह के मेडिकल स्टोर से भी काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है. बरामद दवाओं का कुल वजन आठ किलो नौ सौ ग्राम है." -राजेश कुमार, डीएसपी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (Banned drug seized in Motihari) प्रतिबंधित नशीली दवाओं के रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बरामद किया है. पुलिस ने असम की एक दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसका तार पूर्वांचल के राज्य असम से जुड़ा हुआ है. दंपती के साथ पचपकड़ी स्थित एक दवा दुकान के दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है

ये भी पढ़ें : Motihari News: भीम आर्मी ने डिप्टी स्पीकर को दिखाया काला झंडा, मांग पत्र को फाड़ने का लगाया आरोप

छापेमारी में असम दंपती गिरफ्तार: नशीली दवाओं के रैकेट का खुलासा करते हुए सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक दंपती द्वारा बस से ड्रग्स की बड़ी खेप ले जाने की जानकारी ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार को मिली. जिस सूचना के आधार पर छापेमारी कर दंपती की तलाशी ली गई तो उनके पास से ग्यारह पॉलीथिन में काफी मात्रा में दवाओं के कैप्सूल बरामद किया गया. जिसकी जांच ड्रग इंस्पेक्टर से करायी गई. जांच में सभी दवाएं प्रतिबंधित ट्रामाडोल के निकले.

मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बरामद : गिरफ्तार दंपती की पहचान असम के रहने वाले हजरल अली और उसकी पत्नी मजरीन मेधा के रूप में की गई है. इसके पास से ग्यारह पॉलीथिन में प्रतिबंधित दवाएं मिली है. कृष्ण बिहारी साह के मेडिकल स्टोर से भी काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है. बरामद दवाओं का कुल वजन आठ किलो नौ सौ ग्राम है. उसके बाद पूछताछ के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ पचपकड़ी हीरापट्टी स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई. जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई.

"लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. असम की एक दंपती के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कृष्ण बिहारी साह के मेडिकल स्टोर से भी काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है. बरामद दवाओं का कुल वजन आठ किलो नौ सौ ग्राम है." -राजेश कुमार, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.