ETV Bharat / state

मोतिहारी में इलाज के दौरान कैदी की मौत, पूर्व विधायक शव के साथ अस्पताल गेट पर बैठे - ETV BHARAT BIHARF

मोतिहारी में शराब के साथ पकड़े गये कैदी (Prisoner Caught With Alcohol In Motihari) की तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. सदर अस्पताल में कैदी की मौत के बाद राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम हॉस्पीटल गेट पर धरना पर बैठ गए. मृत कैदी को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. जहां तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल भेजा गया था. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : May 16, 2022, 10:29 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक कैदी की मौत (Prisoner Died In Motihari) हो गई है. कैदी को बीमार होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम कैदी की मौत के बाद (Former RJD MLA Rajendra Ram) हॉस्पीटल गेट पर धरना पर बैठ गए. मृत कैदी को नशे की हालत में झोले में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. शराबी युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल में भेज दिया था. जेल में उसकी तबीयत खराब हो गई थी, उस स्थिति में उसे पुलिस की सुरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद राजद के पूर्व विधायक अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गये.

यह भी पढ़ें: नवादा में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि मृत कैदी बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया का रहने वाला सोहन राम था. पिछले दिनों 12 मई को सोहन राम को नशे की हालत में एक झोला शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सोहन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. जब जेल ले जाया जा रहा था उसी समय जेल गेट पर ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसका हाथ पैर कांपने लगा था. सोहन की बिगड़ती स्थिति को देखकर जेल प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. चिकित्सक ने बताया कि इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे: कैदी की मौत की भनक मिलते ही पूर्व राजद विधायक राजेंद्र राम अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृत सोहन के रोते बिलखते परिजन के साथ शव को लेकर सदर अस्पताल गेट पर मृतक की मौत की जांच को लेकर धरना पर बैठ गए. इस बात की जानकारी मिलने पर सदर प्रखंड के बीडीओ अरविंद गुप्ता, नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद और हॉस्पिटल मैनेजर विजय झा वहां पहुंचे. काफी देर तक अधिकारियों ने मान मनौव्वल किया तब जाकर पूर्व विधायक माने. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

पूर्व विधायक ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप: धरना पर बैठे राजेन्द्र राम ने सोहन राम की मौत के लिए पुलिस और अस्पताल प्रबंधक को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि पुलिस की पिटाई से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसे जेल भेजे जाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. सदर अस्पताल के चिकित्सकों की इलाज में लापरवाही बरतने से सोहन की मौत हुई है. अगर सोहन की स्थिति खराब थी तो उसे हायर सेंटर रेफर करना चाहिए था, वहां जाकर उसकी जान बच जाती. पूर्व विधायक ने कहा कि मृत सोहन के परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह धरना पर बैठे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक कैदी की मौत (Prisoner Died In Motihari) हो गई है. कैदी को बीमार होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम कैदी की मौत के बाद (Former RJD MLA Rajendra Ram) हॉस्पीटल गेट पर धरना पर बैठ गए. मृत कैदी को नशे की हालत में झोले में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. शराबी युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल में भेज दिया था. जेल में उसकी तबीयत खराब हो गई थी, उस स्थिति में उसे पुलिस की सुरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद राजद के पूर्व विधायक अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गये.

यह भी पढ़ें: नवादा में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि मृत कैदी बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया का रहने वाला सोहन राम था. पिछले दिनों 12 मई को सोहन राम को नशे की हालत में एक झोला शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सोहन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. जब जेल ले जाया जा रहा था उसी समय जेल गेट पर ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसका हाथ पैर कांपने लगा था. सोहन की बिगड़ती स्थिति को देखकर जेल प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. चिकित्सक ने बताया कि इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे: कैदी की मौत की भनक मिलते ही पूर्व राजद विधायक राजेंद्र राम अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृत सोहन के रोते बिलखते परिजन के साथ शव को लेकर सदर अस्पताल गेट पर मृतक की मौत की जांच को लेकर धरना पर बैठ गए. इस बात की जानकारी मिलने पर सदर प्रखंड के बीडीओ अरविंद गुप्ता, नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद और हॉस्पिटल मैनेजर विजय झा वहां पहुंचे. काफी देर तक अधिकारियों ने मान मनौव्वल किया तब जाकर पूर्व विधायक माने. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

पूर्व विधायक ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप: धरना पर बैठे राजेन्द्र राम ने सोहन राम की मौत के लिए पुलिस और अस्पताल प्रबंधक को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि पुलिस की पिटाई से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसे जेल भेजे जाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. सदर अस्पताल के चिकित्सकों की इलाज में लापरवाही बरतने से सोहन की मौत हुई है. अगर सोहन की स्थिति खराब थी तो उसे हायर सेंटर रेफर करना चाहिए था, वहां जाकर उसकी जान बच जाती. पूर्व विधायक ने कहा कि मृत सोहन के परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह धरना पर बैठे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.