मोतिहारी: जिले में स्थित जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली के संरक्षण और विकास को लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. इसको लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली का निरीक्षण किया.
![Principal Secretary General of Art Culture and Youth Department arrived in Motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:16:49:1616899609_bh-mot-03-art-and-culture-secretary-pkg-bh10052_25032021232926_2503f_1616695166_339.jpg)
ये भी पढ़ें- कोरोना के असर से फीका पड़ा होली का बाजार, कम है गुलाल और पिचकारी की मांग
प्रधान सचिव को मंत्री ने दिया सुझाव
इस मौके पर गन्ना उद्योग और विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव को जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकासित करने का सुझाव दिया. इस पर प्रधान सचिव ने जल्द से जल्द काम शुरू करवाने की बात कही. वहीं, मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग और लघु सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार मिलेनियम राइटर जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रोजेक्ट प्लान के निर्माण को लेकर निरीक्षण करने आए हैं. वे जिले में जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत चल रहे कार्यों को भी देखेंगे.
जार्ज संरक्षण और विकास का बन रहा मास्टर प्लान
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार ने जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली के संरक्षण और विकास के लिए बनाए जाने वाले मास्टर प्लान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जॉर्ज ऑरवेल के घर और जन्मस्थली पर स्थित अंग्रेजों के गोदाम को संरक्षित करने का प्लान बनाया जा रहा है. वहीं, जॉर्ज ऑरवेल से संबंधित उपलब्ध सभी दस्तावेज के आधार पर प्रदर्शनी तैयार करके लगाया जाएगा. साथ ही ढ़ाई एकड़ में फैले जन्म स्थली पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा.
विभिन्न पार्कों का किया निरीक्षण
प्रधान सचिव रवि परमार ने जॉर्ज ऑरवेल के जन्मभूमि के विकास के लिए प्रोजेक्ट प्लान बनाने का निर्देश अभियंता को दिया है. साथ ही भवनों के संरक्षण को लेकर प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश आर्किटेक्ट को दिया है. उन्होंने सत्याग्रह पार्क और राजेन्द्र पार्क का भी निरीक्षण किया. इसके बाद कला संस्कृति और युवा विभाग के अधीन निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.