ETV Bharat / state

मोतिहारी: 15 जनवरी को होने वाली मिनी मैराथन दौड़ की तैयारियां पूरी - mini marathon race 2021

मोतिहारी में 15 जनवरी मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन होना है. जल-जीवन-हरियाली, फिट इंडिया और को-विन को लेकर आयोजित मिनी मैराथन का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा होंगी.

motihari
motihari
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:51 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 15 जनवरी को आयोजित होने वाले मिनी मैराथन दौड़ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जल-जीवन-हरियाली, फिट इंडिया और को-विन को लेकर आयोजित मिनी मैराथन का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा होंगी. रन फॉर पीस नाम से आयोजित मिनी मैराथन को लेकर सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है.

जिला पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को जगह-जगह एम्बुलेंस और जरुरी दवाओं के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल को मिनी मैराथन दौड़ को लेकर नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मैराथन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

चार श्रेणियों में होगी मैराथन दौड़
अनुराग कौशल ने बताया कि मिनी मैराथन में भाग लेने के लिए विभिन्न आयुवर्गों के 2200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. चार श्रेणियों में दौड़ कराई जाएगी. पुरुषों के लिए 13 किलोमीटर और महिलाओं के लिए छह किलोमीटर की दौड़ होगी. साथ ही 50 वर्ष के आयुवर्ग के लिए 4 किलोमीटर और बच्चों के लिए 100 मीटर की दौड़ होगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः रूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस

नगद पुरस्कार के साथ मिलेगा प्रशस्ति पत्र
अहिंसा दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नगद राशी के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार सात हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा 20 प्रतिभागियों को दो-दो हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा. जबकि अहिंसा दौड़ के नाम से आयोजित मिनी मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 15 जनवरी को आयोजित होने वाले मिनी मैराथन दौड़ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जल-जीवन-हरियाली, फिट इंडिया और को-विन को लेकर आयोजित मिनी मैराथन का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा होंगी. रन फॉर पीस नाम से आयोजित मिनी मैराथन को लेकर सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है.

जिला पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को जगह-जगह एम्बुलेंस और जरुरी दवाओं के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल को मिनी मैराथन दौड़ को लेकर नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मैराथन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

चार श्रेणियों में होगी मैराथन दौड़
अनुराग कौशल ने बताया कि मिनी मैराथन में भाग लेने के लिए विभिन्न आयुवर्गों के 2200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. चार श्रेणियों में दौड़ कराई जाएगी. पुरुषों के लिए 13 किलोमीटर और महिलाओं के लिए छह किलोमीटर की दौड़ होगी. साथ ही 50 वर्ष के आयुवर्ग के लिए 4 किलोमीटर और बच्चों के लिए 100 मीटर की दौड़ होगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः रूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस

नगद पुरस्कार के साथ मिलेगा प्रशस्ति पत्र
अहिंसा दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नगद राशी के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार सात हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा 20 प्रतिभागियों को दो-दो हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा. जबकि अहिंसा दौड़ के नाम से आयोजित मिनी मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.